Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें शादी का मंडप नजर आ रहा है. वीडियो के बैकग्राउंड में एक भोजपुरी गाना बज रहा है. युवक मंडप में अपनी पत्नी की मांग में सिंदूर डालता दिख रहा है. इसके बाद वह वहां बैठी लड़कियों की मांग में भी सिंदूर डाल देता हैं. वीडियो को nitisharyanofficial 🙏 …ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा–दुल्हन के साथ साली फ्री…साढू के सिस्टम हटा दिया. इस वीडियो पर यूजर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. आप भी देखें ये वायरल वीडियो
हालांकि वीडियो देखकर लग रहा है कि ये किसी खास स्टुडियो में शूट किया गया है. क्योंकि दूल्हे के द्वारा सिंदूर भरने के दौरान किसी लड़की ने विरोध नहीं किया. वहीं, दुल्हन मंडप में बैठी–बैठी दूल्हें को घूरती रही.
यह भी पढ़ें : Waqf Bill: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा वक्फ विधेयक, ओवैसी समेत कांग्रेस नेता ने दी चुनौती, RJD भी दायर कर सकता है याचिका