Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस अधिकारियों को एक बड़े ही अनोखे गाड़ी में सड़कों पर घूमते देखा जा सकता है. पहली बार जब लोगों ने इसे देखा, तो देखते ही रह गए. कई लोग तो रुक-रुक कर पुलिस की इस अनोखी गाड़ी की तस्वीरें निकालने लगे. बताया जा रहा है कि यह वीडियो सूरत पुलिस का है. जहां पर भारी ट्रैफिक से बचने के लिए और पतली गलियों में जहां पुलिस की गाड़ियां नहीं जा सकती हैं, वहां समय पर पहुंचने के लिए सूरत पुलिस सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर का इस्तेमाल करेंगी.
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर दो पहियों पर चलती है. इसमें बैठने की जगह नहीं होती है. यह आकार में इतना छोटा है कि आराम से पतली और छोटी गलियों में बिना दिक्कत के जा सकता है. गुजरात के गृह मंत्री हर्षभाई संघवी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर बताया है कि सूरत पुलिस को और भी ज्यादा सक्षम बनाने के लिए अब तक 25 इलेक्ट्रिक स्कूटर सूरत पुलिस को दिए गए हैं.
Surat Police inducted self balancing e-bikes for patrolling 😭 Imported from China? https://t.co/uRQYqQhG4C pic.twitter.com/iZKdYMZgV6
— Dravidian Insights (@dstock_insights) March 31, 2025
यह भी पढ़े: Watch Video : आया भूकंप, हिला अस्पताल, मरीज के बेड की ओर भागे डॉक्टर, दिल जीत लेगा ये वीडियो