Viral Video : कर्नाटक के मांड्या जिले में एक डरावनी घटना सामने आई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक तेंदुआ घर के परिसर में घुसकर पालतू कुत्ते को उठाकर ले गया. यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तेंदुआ दबे पांव परिसर में आता है. इसके बाद वह कुछ ही पलों में कुत्ते को घसीटते हुए वहां से भाग जाता है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद यूजर लगातार इसपर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. देखें वायरल वीडियो आप भी.
यह घटना मांड्या जिले के मलवल्ली के मोल डोड्डी गांव में हुई. इससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई है. घटना रात करीब 1 बजे हुई जब तेंदुआ घर में घुसा. अच्छी बात यह रही कि हमले के समय वहां कोई ग्रामीण मौजूद नहीं था, जिससे किसी इंसानी जान का नुकसान नहीं हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेंदुआ घर की दीवार फांदकर अंदर आया और कुछ ही सेकंड में कुत्ते को उठा ले गया. सीसीटीवी फुटेज में तेंदुआ बड़ी आसानी से परिसर में दाखिल होता और कुत्ते को लेकर निकलता दिखाई दे रहा है. यह घर लिंगराजू का बताया जा रहा है. घटना के समय कुत्ता घर के दरवाजे पर सो रहा था. ठीक इसी वक्त तेंदुआ ने उस पर हमला कर दिया और उसे लेकर चला गया.
यह भी पढ़ें : Viral Video: नशे में बेसुध हो गया हाथियों का पूरा झुंड, जंगल में मच गया कोहराम, वायरल हो रहा वीडियो