Viral Video: सोशल मीडिया पर एक अजीबो-गरीब वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक चोर को चोरी करते हुए देखा जा सकता है. हैरानी की बात तो यह है कि चोरी करने के वक्त चोर उसका वीडियो रिकॉर्ड करता है. इसके बाद वह वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करता है. चोर के इस अजीबो-गरीब कारनामे को देख लोग दंग हो रहे हैं. जहां आमतौर पर चोर इस कोशिश में रहते हैं कि उनकी चोरी पकड़ी न जाए, वहीं यह चोर खुद सबको दिखा रहा है अपने चोरी करने का अंदाज.
चोरी करने का अनोखा अंदाज
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति ट्रेन की पटरी से थोड़ी दूरी पर खड़ा है. उसके हाथों में एक लंबी लाठी है. जिसकी मदद से वह ट्रेन के दरवाजे के पास खड़े यात्रियों के हाथों पर मारता है. व्यक्ति सिर्फ उन यात्रियों पर हमला करता है जिन्होंने हाथों में फोन या पर्स जैसी चीजें पकड़ रखी हैं.
वीडियो में नजर आ रहा है कि चोर दरवाजे के पास खड़े व्यक्ति के हाथ पर मारता है. जिससे व्यक्ति के हाथ से फोन गिर जाता है. चोर तुरंत उस फोन को उठा लेता है और कूदते हुए जश्न मनाता है. सोशल मीडिया पर लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए व्यक्ति के इस हरकत पर नाराजगी जताई है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है.
यह भी पढ़े: Viral Video : मालिक ने नौकर पर छोड़ दिया पालतू शेर, 20 सेकंड का वीडियो है बहुत ही खौफनाक