Viral video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. कुछ वीडियो हमें हंसाते हैं तो कुछ हैरान कर देते हैं. एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक मादा बाघ रात के समय अपने चार बच्चों को अपने पास सुला रही है.
हैरानी की बात यह है कि उनमें से एक बच्चा बाघ का नहीं है, बल्कि एक बिल्ली का है, जो देखने में बिल्कुल बाघ के बच्चे जैसा लगता है. उसके शरीर पर भी काले और पीले रंग की धारियां बनी हुई हैं, जो बाघ की धारियों जैसी ही हैं. इस वजह से बाघिन बिल्ली को अपना बच्चा समझ लेती है और बिल्ली बाघिन को अपनी मां मान लेती है.
बाघिन बिल्ली को अपने सीने से सटा कर सुलाती है और जब बिल्ली की आंख खुलती है, तो बाघिन उसे अपने बच्चे की तरह चाट-चाट कर सुलाती भी है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है, और लोग इसे देखकर हैरान हो रहे हैं.
यह भी पढ़े: Viral Video: कुत्ता निकला रॉकस्टार, ड्रम बजाकर जीता लोगों का दिल, देखें वीडियो