Viral Video: सोशल मीडिया पर वाइल्ड लाइफ से जुड़े अनेकों वीडियो रोजाना वायरल होते रहते हैं. इनमें तरह-तरह के जानवरों की रोजमर्रा की जिंदगी को दिखाया जाता है. अभी हाल ही में एक और वाइल्ड लाइफ से जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कछुए को कैटफिश का शिकार करते हुए देखा जा सकता है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि जमीन पर एक कछुआ बैठा हुआ है और उसके सामने एक कैटफिश रखी हुई है, जो पानी में जाने के लिए मचल रही है. वह इधर-उधर हिलती हुई आगे बढ़ने की कोशिश करती है. इसी बीच, कछुआ एकदम से तेज रफ्तार से उसे अपने मुंह में डाल देता है. कछुए की खाने की रफ्तार इतनी तेज थी कि पता ही नहीं चलता कि कब उसने मछली को अपने मुंह में डाल लिया.इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है.
यह भी पढ़े: Viral Video : फोन खुले नाले में गिरा, ढूंढ़ने पर भी नहीं मिला, फूट फूटकर रोया शख्स