Viral Video: सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो मुंबई का बताया जा रहा है. लोकल ट्रेन में सफर करने के दौरान दो महिलाएं वीडियो में आपस में लड़ती नजर आ रही है. देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि एक महिला ने दूसरे को कसकर डांट दिया. दोनों के बीच झगड़ा बाल को लेकर हुआ. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक महिला अपने बाल को झटकर कर संभालती है. इससे उसके पीछे खड़ी महिला को परेशानी होती है. वह कहती है कि जुल्फी क्यों उड़ाती है तू…दोनों के बीच इस बात को लेकर काफी देर कहा–सुनी हुई. देखें वीडियो
Kalesh b/w Two ladies inside Mumbai Locals over "Julfe kyu Udati hai" pic.twitter.com/YcUgN0mwdN
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) May 19, 2025
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर घर के कलेश नाम के यूजर ने शेयर किया. वीडियो शेयर करते हुए लिखा– “जुल्फे क्यू उड़ाती है” पर मुंबई लोकल के अंदर दो महिलाएं आपस में भिड़ गईं. इस वीडियो पर यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं.