Viral Video : उत्तराखंड में लगातार हो रही मॉनसूनी बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. कई इलाकों में जलभराव और नदियों के उफान से बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. इसी बीच हरिद्वार से एक दुखद खबर सामने आई है. भीमगोड़ा कुंड में स्थित प्राचीन शिवलिंग पहाड़ी से गिरे पेड़ और पत्थरों की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गया. मंदिर के पुजारी के अनुसार, अचानक ऊपर से भारी पत्थर और पेड़ गिरने से मंदिर को भी नुकसान हुआ है. यह पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग घटना पर दुख जता रहे हैं. देखें वायरल वीडियो.
भीमगोडा मंदिर पर भूस्खलन, पौराणिक शिवलिंग क्षतिग्रस्त
— Kumaon Jagran (@KumaonJagran) June 30, 2025
तेज़ बारिश के चलते हरिद्वार के प्रसिद्ध भीमगोडा मंदिर के ऊपर की पहाड़ी से अचानक मलबा गिरने से मंदिर परिसर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुआ। भूस्खलन की चपेट में आकर मंदिर में स्थापित एक पौराणिक शिवलिंग टूट गया।
स्थानीय… pic.twitter.com/gb8pTd8BGR
मंदिर का क्या है इतिहास
हरिद्वार में हरकी पैड़ी के पास स्थित भीमगोड़ा टैंक एक प्रसिद्ध धार्मिक और पर्यटक स्थल है. इसके पास ही प्राचीन भीमगोड़ा कुंड मंदिर है. मान्यता है कि पांडवों ने यहां ध्यान किया था और एक रुद्राक्ष से 11 शिवलिंग प्रकट हुए थे. इसे गुप्त गंगा भी कहा जाता है. कहा जाता है कि स्वर्ग जाते समय जब द्रौपदी को प्यास लगी, तब श्रीकृष्ण के कहने पर भीम ने अपना घुटना जमीन पर मारा, जिससे वहां पानी निकल आया और कुंड बन गया. इसलिए इसे भीमगोड़ा कुंड कहा जाता है. यह स्थान श्रद्धालुओं के लिए आस्था और आचरण का प्रतीक माना जाता है.