Viral Video: सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स पुलिस से किसी की शिकायत दर्ज कर रहा है. दरअसल उसकी शिकायत एक चायवाले के खिलाफ है. शख्स ने पुलिस को बताया कि चायवाला दूध में पानी मिलाकर चाय बना रहा है. पुलिस से उस शख्स ने कहा कि एक चायवाला है वो एक लीटर दूध में दो लीटर पानी मिलाकर चाय बना रहा है. ‘पीड़ित’ ने बताया कि इतना पानी मिलाकर चाय बनाने से चाय का जायका खराब हो गया है. इसलिए वो पुलिस में शिकायत करने आया है.
‘पीड़ित’ ने की पुलिस से शिकायत
‘पीड़ित शख्स ने बताया कि वो बंगाल का रहने वाला है. उसका नाम दीपक है. वो चाय पीने गया गया, लेकिन काफी पानी वाला चाय होने के कारण टेस्ट खराब हो गया. इस बात की शिकायत वो पुलिस में करने आया है. शख्स पुलिस से कहना नजर आ रहा है कि पूछताछ मत करो उसे सीधा उठा लो. पुलिस ने उससे कहा कि वो थाने जाकर कंप्लेन करे. इसपर शख्स ने कहा कि आप अपनी इसी गाड़ी से उसे उठाकर थाने ले आए.
वायरल हो रहा है वीडियो
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को 12 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है. कई यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है. कइयों ने कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा की ‘यह चिंता का विषय है, खराब चाय पिला दी बेचारे को’. एक अन्य यूजर ने लिखा आजकर हर चायवाला यही काम कर रहा ताकी ज्यादा पैसा कमाया जा सके. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है ‘क्या ग्वाला बनेगा रे तू.’