Viral Video: सोशल मीडिया पर अजीबो-गरीब वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दिन का समय है. सड़क पर गाड़ियां चल रही हैं. दिन सामान्य लग रहा है, लेकिन तभी नजर एक अनोखी गाड़ी पर पड़ती है. जिसे देखकर लोग चौंक जाते हैं. लोगों को अपनी आंखों पर विश्वास नहीं होता है कि ऐसी गाड़ी भी हो सकती है.
दरअसल, सड़क पर चल रही यह गाड़ी कोई आम गाड़ी की तरह नहीं दिखती है. यह गाड़ी एक इंसान की खोपड़ी की तरह दिखती है. इतना ही नहीं, इस पर सांप भी बने हुए हैं. व्यक्ति की इस क्रिएटिव गाड़ी को देखकर लोगों की आंखें खुली की खुली रह जाती हैं.
सोशल मीडिया पर वीडियो के सामने आते ही लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गई. सोशल मीडिया यूजर्स ने व्यक्ति की क्रिएटिविटी की तारीफ की है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है.
यह भी पढ़े: Viral Video: सड़क पर टहलते दिखा शेरों का झुंड, अंत में शेरनी ने किया कुछ ऐसा कि अटक गयी लोगों की सांसे