Viral Video: बेंगलुरु में मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद, कर्नाटक के हासन जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक पिता अपने 21 वर्षीय बेटे की मौत पर शोक मनाता नजर आ रहा है. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में मारे गए 11 पीड़ितों में से एक, भौमिक लक्ष्मण के पिता बीटी लक्ष्मण वीडियो में बेसुध होकर रोते हुए दिख रहे हैं. वे अपने बेटे की कब्र से वापस जाने से इनकार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में वो बोलते दिख रहे हैं, “मैं अब कहीं और नहीं जाना चाहता. मैं भी यहीं रहना चाहता हूं.” वह जमीन पर लेटे हुए रोते हुए ये बातें कहते नजर आ रहे हैं. देखें वीडियो.
#Heartbreaking #video
— Sujit Gupta (@sujitnewslive) June 7, 2025
21-year-old Bhaumik died in #BengaluruStampede, father broke down crying in front of his son's grave#Siddaramaiah #Karnataka #Rcb #Stampede #Bangalurupolice #SCAPEGOATS #ChinnaswamyStadium #Virat #ViratKohli #IPL2025 #IPLFinal 😥😰💔💔 pic.twitter.com/ErVZSa7ev8
बुधवार को आईपीएल चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को सम्मानित करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में भीड़ उमड़ने के दौरान हादसा हुआ. इसमें हसन के 21 वर्षीय भौमिक की भी मौत हो गई. मृतक के पिता लक्ष्मण ने कहा, “मैंने उनके लिए जो जमीन खरीदी थी, वहीं उनका स्मारक बनाया गया है.” जब दो लोग उन्हें धीरे से उठाने की कोशिश कर रहे थे, तो और भी ग्रामीण वहां आ गए. रोते हुए पिता ने कहा, “मेरे बेटे के साथ जो हुआ, वह किसी और के साथ नहीं होना चाहिए. किसी भी पिता को ऐसा दुख नहीं मिलना चाहिए, जो मैं सह रहा हूं.”