Viral Video: सोशल मीडिया पर एक दिल छूने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला को बोतल से बंदर को पानी पिलाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक महिला सड़क से चलकर जा रही होती है. उसके हाथों में एक पानी की बोतल है. जिसे जैसे ही बंदर देखता है, वह दौड़ते हुए आता है और उनका हाथ पकड़ लेता है.
वह पानी की ओर इशारा करता है. महिला को समझ आ जाता है कि बंदर प्यासा है. वह उसे बोतल का ढक्कन खोलकर अपने हाथों से पानी पिलाती है. सोशल मीडिया पर लोगों ने इस वीडियो को जमकर प्यार दिया है. लोग महिला की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है.
यह भी पढ़े: Watch Video : ईरान में एंकर पढ़ रही थी न्यूज, गिर गया मिसाइल, वीडियो देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे