27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Waqf Law Protest : पुलिस पर फेंके गए बम, बंगाल में वक्फ कानून पर बवाल

Waqf law Protest : वक्फ कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. इन प्रदर्शनों में 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस पर बम फेंके गए. इसके बाद कुछ पुलिसकर्मी जान बचाने के लिए मस्जिद में छिप गए. मालदा में प्रदर्शनकारियों ने रेल पटरियों पर धरना दिया.

Waqf law Protest : पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में वक्फ कानून के खिलाफ शुक्रवार को प्रदर्शन देखने को मिले. प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान गाड़ियो में आग लगा दी. प्रदर्शनकारियों ने सड़क और रेल यातायात को बाधित कर दिया. भीड़ को कंट्रोल करने की कोशिश में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि मुर्शिदाबाद जिले के सुती में प्रदर्शन हिंसक हो गया, जब निषेधाज्ञा के बावजूद प्रदर्शनकारी एकत्र हुए. उन्होंने सड़क जाम कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाकर्मियों पर पथराव किया. जुलूस के दौरान पुलिस वैन और सार्वजनिक बसों को आग लगा दी.

पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, समस्या तब शुरू हुई जब जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग एकत्र हुए. उन्होंने वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया. शमशेरगंज में डाकबंगला मोड़ से सुतिर सजुर मोड़ तक नेशनल हाईवे-12 के एक हिस्से को जाम कर दिया. उन्होंने कहा, ‘‘प्रदर्शन तब हिंसक हो गया, जब प्रदर्शनकारियों ने एक पुलिस वैन पर पथराव किया. इसके परिणामस्वरूप पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई. इसमें लगभग 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए.’’

पुलिस पर फेंके गए बम

अधिकारी ने बताया कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर बम जैसा कुछ फेंका. इसके बाद पुलिस ने ‘‘अनियंत्रित भीड़’’ को नियंत्रण में लाने के लिए लाठीचार्ज किया. बाद में प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि हिंसा के बीच कुछ पुलिसकर्मियों को पास की एक मस्जिद में शरण लेनी पड़ी. वहीं, जिला प्रशासन ने सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है.

प्रदर्शन की वजह से ट्रेन सेवाएं प्रभावित

अधिकारियों के अनुसार मालदा में प्रदर्शनकारियों ने रेल पटरियों पर धरना दिया जिससे ट्रेन की आवाजाही प्रभावित हुई. उन्होंने बताया कि पूर्वी रेलवे के फरक्का-आज़िमगंज खंड पर भी ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं. इस बीच, राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने राज्य सरकार को संवेदनशील क्षेत्रों में गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तत्काल और प्रभावी कार्रवाई करने को कहा है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel