24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch Video : नक्सलियों की मांद में 10 हजार जवान, डर से कांपे नक्सली, देखें वीडियो

Watch Video : कर्रेगुट्टा पहाड़ियों और आसपास के घने जंगल क्षेत्र में अभियान जारी है. यह कई किलोमीटर तक पहाड़ियों और घने जंगलों से घिरा हुआ है. इसे माओवादियों की पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) बटालियन नंबर एक का आधार क्षेत्र माना जाता है. वीडियो में देखें पूरा इलाका कैसा है?

Watch Video : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में कर्रेगुट्टा पहाड़ियों और आसपास के घने जंगल क्षेत्र में पिछले 4 दिनों से सुरक्षा बलों द्वारा सबसे बड़ा नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. शनिवार को अभियान का पांचवा दिन है. अधिकारियों के अनुसार अब तक तीन नक्सली मारे जा चुके हैं. इस अभियान का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. इसमेंं नजर आ रहा है कि जवानों के हाथों में हथियार है और वे पुरी मुस्तैदी से सर्च ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं. पहाड़ों से घिरे जंगल में वे लगातार नक्सलियों को ढूंढ रहे हैं. देखें वीडियो.

छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर बड़े पैमाने पर अभियान जारी

छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर स्थित पहाड़ी क्षेत्रों में सुरक्षाबलों के लगभग 10 हजार जवानों का नक्सल विरोधी अभियान जारी है. अभियान के बीच शुक्रवार को नक्सलियों ने एक कथित प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. उन्होंने इस अभियान को रोकने का अनुरोध किया और सरकार से शांति वार्ता के लिए आगे आने को कहा. राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इन पहाड़ियों पर नक्सलियों का प्रमुख ठिकाना है और यह अब तक सुरक्षाबलों का सबसे बड़ा अभियान है.

अभियान में 10 हजार जवान शामिल

अभियान की निगरानी कर रहे एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बस्तर क्षेत्र में शुरू किए गए इस सबसे बड़े नक्सल विरोधी अभियान में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), बस्तर फाइटर्स, विशेष कार्य बल (एसटीएफ), राज्य पुलिस की सभी इकाइयों, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और इसकी विशिष्ट इकाई ‘कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन’ (कोबरा) सहित विभिन्न इकाइयों के लगभग 10 हजार जवान शामिल है.

तीन नक्सली मारे गए

अधिकारी ने बताया कि इस अभियान का मकसद प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के मुख्य ठिकानों को निशाना बनाना है. इस अभियान में तेलंगाना पुलिस भी मदद कर रही है. गुरुवार को कर्रेगुट्टा पहाड़ियों में तीन महिला नक्सलियों को मार गिराया गया और बड़ी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और अन्य सामान बरामद हुआ. यह अभियान सोमवार से बीजापुर (छत्तीसगढ़) और तेलंगाना की सीमाओं पर घने जंगल और पहाड़ी इलाकों में चलाया जा रहा है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel