23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गली गली में शोर है खालिस्तान चोर है, खालिस्तानियों को उन्हीं के भाषा में जवाब, देखें वीडियो

Watch Video: भारत सरकार ने ब्रिटेन में खालिस्तान समर्थकों की गतिविधियों पर चिंता व्यक्त की है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि ब्रिटेन सरकार को हिंसा और डराने-धमकाने की इन घटनाओं के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए.

Watch Video: गणतंत्र दिवस के मौके पर ब्रिटेन की राजधानी लंदन में भारतीय समुदाय और खालिस्तान समर्थकों के बीच तीखा टकराव देखने को मिला. जानकारी के मुताबिक, भारतीय उच्चायोग में 76वां गणतंत्र दिवस मनाने जुटे भारतीय समुदाय के लोग खालिस्तान समर्थकों के विरोध प्रदर्शन का जवाब देने के लिए एकजुट हो गए.

एक भारतीय नागरिक ने एएनआई को बताया कि वे गणतंत्र दिवस मनाने के लिए वहां इकट्ठा हुए थे, लेकिन खालिस्तान समर्थकों को भारत और उसकी संप्रभुता के खिलाफ नारेबाजी करते देखा. उन्होंने कहा, “हम उनके विरोध का डटकर जवाब देने के लिए खड़े हुए. हमारा हौसला बुलंद है, और हमें कोई नहीं तोड़ सकता.”

एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि खालिस्तान समर्थक भारतीय राष्ट्रीय ध्वज का अपमान कर रहे थे, लेकिन उनके कार्यों से भारतीय समुदाय प्रभावित नहीं होगा. उन्होंने जोर देकर कहा, “हम अपनी आखिरी सांस तक देश के सम्मान के लिए खड़े रहेंगे.” विरोध प्रदर्शन के दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर नारेबाजी हुई, और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस भी मौके पर मौजूद रही.

इसके साथ ही, भारत सरकार ने ब्रिटेन में खालिस्तान समर्थकों की गतिविधियों पर चिंता व्यक्त की है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि ब्रिटेन सरकार को हिंसा और डराने-धमकाने की इन घटनाओं के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सम्मान करते हुए इसे बाधित करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की उम्मीद जताई. इसके अलावा, बॉलीवुड फिल्म इमरजेंसी के प्रदर्शन में व्यवधान डालने की घटनाओं को लेकर भी भारत ने ब्रिटेन से कार्रवाई की मांग की है.

इसे भी पढ़ें: ट्रेन में टॉयलेट के पानी से बनाई चाय? देखें वीडियो

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel