Watch Video : पंजाब के अमृतसर में खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाए गए हैं. ऑपरेशन ब्लू स्टार की 41वीं वर्षगांठ और ऑपरेशन के दौरान मारे गए जरनैल सिंह भिंडरावाले की पुण्यतिथि पर शिरोमणि अकाली दल (मान गुट) के नेता सिमरनजीत सिंह मान के स्वर्ण मंदिर पहुंचने पर लोगों ने ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए. इसका वीडियो सामने आया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने वीडियो जारी किया है. इसमें नजर आ रहा है कि कुछ लोग नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे हैं. ऑपरेशन ब्लू स्टार 1 से 10 जून 1984 तक चला था. देखें वीडियो.
#WATCH | Amritsar, Punjab: People raise slogans of 'Khalistan zindabad' as SAD (Mann faction) leader Simranjit Singh Mann reaches the Golden Temple on the 41st anniversary of Operation Blue Star and also the death anniversary of Jarnail Singh Bhindranwale, who was killed during… pic.twitter.com/f0kmGBa1le
— ANI (@ANI) June 6, 2025
अकाल तख्त के पूर्व जत्थेदार जसबीर सिंह रोडे ने कहा, “…सरकार के पास आज तक इस बात का जवाब नहीं है कि सिखों के ऐसे पवित्र स्थान पर हमला क्यों किया गया? सिख अपने अधिकारों की मांग कर रहे थे. उन्होंने भारत सरकार के खिलाफ हमले की घोषणा नहीं की थी. फिर बिना किसी नोटिस या चेतावनी के हम पर हमला कर दिया गया, जैसे दुश्मन देशों पर हमला किया जाता है. सात समंदर पार से लोग आज जश्न मना रहे हैं. देश भर से लोग उन लोगों को श्रद्धांजलि देने आए हैं, जिन्होंने हमारे धर्म की खातिर अपनी जान कुर्बान कर दी.”
#WATCH | Amritsar, Punjab | Akal Takht former Jathedar, Jasbir Singh Rode, says, "… The government to this day doesn't have the answer to why such a holy place of Sikhs was attacked. Sikhs were demanding their rights. They had not announced an attack against the Indian… pic.twitter.com/B2wwbhbRG7
— ANI (@ANI) June 6, 2025
खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालों के बारे में जसबीर सिंह रोडे ने कहा, “ये नारे हमेशा से यहां और दुनिया भर में लगते रहे हैं. इसमें कुछ भी नया नहीं है.”