Watch Video : उत्तराखंड में गुरुवार को सोनप्रयाग के पास मुनकटिया इलाके में भारी बारिश के कारण भूस्खलन हो गया. इसके चलते केदारनाथ यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है. पुलिस ने बताया कि मुनकटिया में मलबा और पत्थर गिरने से सड़क पूरी तरह बंद हो गई है. इस कारण गौरीकुंड से लौट रहे कुछ तीर्थयात्री रास्ते में फंस गए थे. हालांकि, राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सभी तीर्थयात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और सोनप्रयाग पहुंचाया. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर यात्रा को फिलहाल रोकने का फैसला लिया है. भूस्खलन का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एसडीआरएफ के जवान यात्रियों को सुरक्षित निकालते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखें वीडियो.
उत्तराखंड में केदारनाथ मार्ग पर सोनप्रयाग के पास भारी वर्षा से हुए भूस्खलन के बाद एनडीआरएफ के जवान बचाव अभियान चलाते हुए दिखाई दिए. इसकी कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं.

भारी बारिश होने का पूर्वानुमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले चार से पांच दिन में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में बहुत भारी स्तर की बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. विभाग ने कहा कि इस अवधि के दौरान उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में मानसून सक्रिय रहेगा.