Watch Video: संसद का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो गया है. लेकिन सत्र के पहले ही दिन दोनों सदनों में विपक्ष ने जमकर हंगामा और नारेबाजी की. दरअसल, विपक्ष ने सरकार को पहलगाम आतंकी हमला, भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बीच ट्रंप की मध्यस्था और बिहार में मतदाता लिस्ट को लेकर चल रही विशेष गहन पुनरीक्षण सहित कई मुद्दों पर पर सरकार को घेरने की कोशिश की. लेकिन भारी हंगामे की वजह से लोकसभा को 4 बजे और राज्यसभा को 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया. इसी बीच संसद भवन में एक अलग ही नजारा देखने को मिला है.
मल्लिकार्जुन ने काटा केक
दरअसल, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे का आज 83वां जन्मदिन है. उनका जन्मदिन संसद भवन परिसर में मनाया गया. इस दौरान मल्लिकार्जुन खरगे ने संसद भवन परिसर में केक काटा. इसके बाद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने खरगे को केक खिलाया. इस मौके पर कांग्रेस के कई अन्य सांसदों ने न सिर्फ मौजूदगी दर्ज कराई, बल्कि खरगे को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.