Watch Video: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भीषण भगदड़ मचने से 15 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें तीन मासूम बच्चे भी शामिल हैं, जबकि 10 अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. एलएनजेपी अस्पताल के चीफ कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर ने इस घटना की पुष्टि की है. हादसा प्लेटफार्म नंबर 14, 15 और 16 पर हुआ, जहां अचानक भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी.
जानकारी के मुताबिक, महाकुंभ यात्रा के लिए जाने वाली तीन ट्रेनों के यात्री एक ही समय पर प्लेटफार्म पर पहुंच गए, जिससे स्थिति बेकाबू हो गई. हजारों लोगों की भीड़ के कारण दम घुटने लगा और अफरा-तफरी का माहौल बन गया. अधिक भीड़ और घुटन के कारण कई लोग बेहोश हो गए, जबकि कुछ यात्रियों की जान चली गई. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है, जबकि रेलवे प्रशासन हालात को नियंत्रित करने में जुटा हुआ है.
पूरी जानकारी यहां पढ़ें- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 15 की मौत, कई बेहोश