Watch Video : मुर्शिदाबाद हिंसा पर टीएमसी नेता मदन मित्रा ने कहा, “यह हिंसा पूरे देश में हुई, केवल बंगाल में नहीं. इस स्थिति के लिए केंद्र जिम्मेदार है. केंद्र ने वक्फ अधिनियम को जबरन लागू किया. देश में हुई सभी हिंसा के लिए पीएम मोदी, अमित शाह और सीएम योगी जिम्मेदार होंगे.” पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन से जुड़ी झड़पों के बाद पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई. इसके बाद केंद्रीय गृह सचिव ने बंगाल के मुख्य सचिव, डीजीपी से बात की. देखें वीडियो
VIDEO | Murshidabad violence: TMC leader Madan Mitra said, "This violence happened all over the country, not Bengal alone. The Centre is responsible for the situation. The Centre forced the Waqf Act. PM Modi, Amit Shah and CM Yogi will be responsible for all the violence in the… pic.twitter.com/Gxhd1Z1hWN
— Press Trust of India (@PTI_News) April 13, 2025
बंगाल में वक्फ से जुड़ी झड़पों में तीन की मौत
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ जारी प्रदर्शन से कथित रूप से जुड़ी हिंसक झड़पों में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की जान चली गई. इसके बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से घोषणा की गई कि राज्य में वक्फ (संशोधन) अधिनियम लागू नहीं किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : प्रशांत किशोर की रैली फ्लॉप? पप्पू यादव-राजद और BJP-JDU के दिग्गजों ने वीडियो दिखाकर घेरा
अदालत ने सीएपीएफ की तैनाती का आदेश दिया
सुती और शमशेरगंज जैसे इलाकों में बढ़ती अशांति के बीच, कलकत्ता हाई कोर्ट ने नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई की. अदालत ने प्रभावित क्षेत्रों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की तैनाती का आदेश दिया. न्यायमूर्ति सौमेन सेन की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने कहा कि जब ऐसे हालात पैदा हो जाते हैं तो न्यायालय अपनी आंखें मूंदे नहीं रह सकता. अदालत ले आम लोगों को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने की आवश्यकता पर बल दिया.