24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch Video : कर्नाटक के मुस्लिम आरक्षण पर संसद में जोरदार हंगामा, गुस्से में दिखे मल्लिकार्जुन खरगे

Watch Video : कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार की संविधान पर कथित टिप्पणी को लेकर राज्यसभा में जोरदार हंगामा हुआ. देखें क्या बोले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे?

Watch Video : कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार की संविधान पर कथित टिप्पणी को लेकर राज्यसभा में हंगामा हुआ. विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “…बाबासाहेब अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को कोई नहीं बदल सकता. कोई भी आरक्षण को खत्म नहीं कर सकता. इसकी रक्षा के लिए, हमने कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत जोड़ो यात्रा की. वे (एनडीए सांसदों की ओर इशारा करते हुए) भारत को तोड़ते हैं.” संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मुस्लिम आरक्षण के लिए बाबा साहब के बनाए संविधान को क्यों बदलना चाहती है? कांग्रेस के अध्यक्ष जो इस सदन में विपक्ष के नेता भी हैं, उनको जवाब देना चाहिए. अगर हिम्मत है, तो आज ही उपमुख्यमंत्री का इस्तीफा मांगें. हंगामे के कारण सदन दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई. देखें वीडियो

कर्नाटक के मुस्लिम आरक्षण पर लोकसभा में भी हंगामा हुआ. संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होते ही ट्रेजरी बेंच के सदस्यों ने कर्नाटक के मुस्लिम आरक्षण को लेकर विपक्ष पर हमला किया. हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई. इसके बाद सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो हंगामा जारी रहा जिसके बाद कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

यह भी पढ़ें : Meerut Murder: मुस्कान और साहिल की हिमाचल प्रदेश के कसोल में अजीब थी एक्टिविटी! होटल में भी बोला था झूठ

आरक्षण के मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामा

कर्नाटक विधानसभा में मुसलमानों को सरकारी ठेकों में चार फीसदी आरक्षण देने के प्रावधान वाला एक विधेयक के पारित किया गया. इसको लेकर विरोध जता रहे बीजेपी सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक सोमवार को शुरू होने के दस मिनट बाद ही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. हंगामे की वजह से उच्च सदन में शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं हो पाया.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel