24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch Video : वेणुगोपाल जी आप सांसदों से हंगामा करवाते हो क्या, भड़के स्पीकर ओम बिरला

Watch Video : लोकसभा में एसआईआर को लेकर विपक्ष का हंगामा गुरुवार को भी जारी है. इसके बाद कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. हंगामा होता देख स्पीकर ओम बिरला नाराज हो गए. उन्होंने विपक्ष के सांसदों को तख्ती लेकर आने से मना किया. इसका वीडियो सामने आया है. देखें वीडियो.

Watch Video : विपक्षी दलों के सांसदों ने बिहार में जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर  गुरुवार को लोकसभा में हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही आरंभ होने के सात मिनट बाद ही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई. हंगामे का वीडियो संसद टीवी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया. वीडियो में स्पीकर कहते नजर आ रहे हैं, ‘’मैं आपसे पुनः आग्रह करता हूं कि संसद की मर्यादा और गरिमा को बनाए रखें. यह दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, और लोकतंत्र में पारदर्शिता व जवाबदेही हमारी पहचान है  यह दुनिया जानती है. उन्होंने कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल से कहा कि ये सब आप करवाते हैं क्या? आप इन्हें सिखाते हो क्या ? तख्तियां लेकर आना…मेज थपथपाना…आप भी देखें ये वीडियो.

तत्काल चर्चा की मांग करते हुए विपक्ष ने किया हंगामा

गुरुवार को सदन की कार्यवाही आरंभ होते ही विपक्षी दलों के सदस्य हंगामा करने लगे. विपक्षी सांसदों ने आसन के निकट पहुंचकर नारेबाजी की और तख्तियां लहराईं, जिन पर एसआईआर विरोधी नारे लिखे हुए थे. उन्होंने बिहार में एसआईआर की कवायद पर तत्काल चर्चा की मांग करते हुए हंगामा किया. सदन में शोर-शराबे के बीच ही पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने प्रश्नकाल के दौरान कुछ पूरक प्रश्नों के उत्तर दिए. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों से अपने स्थान पर जाने और सदन चलने देने की अपील की.

यह भी पढ़ें : Video : पहलगाम…पहलगाम…,विपक्षी सांसद वेल में आकर करने लगे हंगामा

इतने पुरानी राजनीतिक दल के लोग इस तरह का व्यवहार: ओम बिरला

ओम बिरला ने कहा, ‘‘आपसे पहले भी कहा गया है कि प्रश्नकाल महत्वपूर्ण समय होता है. इसमें जनता के महत्वपूर्ण सवाल होते हैं और सरकार की जवाबदेही होती है…कई सांसदों ने कहा कि उनका प्रश्नकाल के दौरान मुश्किल से प्रश्न आता है और आप लोग नारेबाजी करते हैं.’’ बिरला ने कांग्रेस का नाम लिए बगैर कहा कि इतने पुरानी राजनीतिक दल के लोग इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं, उसे पूरा देश देख रहा है. हंगामा नहीं थमने पर उन्होंने करीब 11 बजकर सात मिनट पर सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel