अंजलि पांडे की रिपोर्ट
Watch Video: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बाढ़ की स्थिति अभी भी जारी है. इस जिले से गुजरने वाली अलकनंदा नदी ने रौद्र रूप ले लिया है. यहाँ स्थित कई छोटी मंदिरें पानी में डूब गई हैं. भगवान शिव की एक विशाल प्रतिमा भी इस बाढ़ में धीरे-धीरे डूबती जा रही है.
#WATCH | Uttarakhand: Water level of Alaknanda River rises, submerging small temples and a statue of Lord Shiva in Rudraprayag. pic.twitter.com/AKGxZXm8b2
— ANI (@ANI) July 1, 2025
6 जुलाई तक बारिश से नहीं मिलेगी राहत
राज्य में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर जिले शामिल हैं. बज्रपात और बारिश के लिए कई जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. बाढ़ और भूस्खलन की वजह से कई घर ध्वस्त हो गए हैं और बहुत से रास्तों को बंद कर दिया गया है. राज्य में 6 जुलाई तक मौसम की स्थिति में कोई बदलाव आने की आशंका नहीं है.