22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch Video : दुनिया के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग के पास क्यों है हलचल तेज?

Watch Video : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में मयाली गांव में इस दिनो हलचल तेज है. यहां मौजूद पहाड़ दुनिया का सबसे बड़ा प्राकृतिक शिवलिंग कहलाता है. हलचल इसलिए है क्योंकि यहां कथा वाचक प्रदीप मिश्रा पहुंचे हैं. देखें ये वीडियो.

Watch Video : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में कथा वाचक प्रदीप मिश्रा मौजूद हैं. यहां 21 मार्च से वे शिव महापुराण की कथा सुना रहे हैं. 27 मार्च यानी गुरुवार तक यह शिव महापुराण की कथा चलेगी जिसे सुनने के लिए दूर–दूर से लोग पहुंच रहे हैं. इस वजह से यहां हलचल तेज है. यहां मौजूद मधेश्वर पहाड़ जशपुर जिले के कुनकुरी ब्लॉक में मयाली गांव से लगभग 3 किलोमीटर दूर स्थित है. इस पहाड़ को दुनिया का सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग कहलाने का गौरव प्राप्त है जिसे देखने दूसरे राज्य के लोग भी पहुंचते हैं. देखें ये खास वीडियो

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने जशपुर के मयाली में आयोजित शिव महापुराण कथा के दौरान सुप्रसिद्ध कथावाचक श्री प्रदीप मिश्रा को विश्व के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग—मधेश्वर पहाड़ का फोटो फ्रेम भेंट किया. वे अपने परिवार के साथ यहां पहुंचे थे.

गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है शिवलिंग का नाम

प्राकृतिक शिवलिंग के पास पहुंचने पर एक सकारात्मक ऊर्जा का आभास होता है. खूबसूरती और इसके धार्मिक महत्व के कारण मधेश्वर पहाड़ को विश्व के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग के रूप में मान्यता मिली है. इस ऐतिहासिक उपलब्धि को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह दी गई है. जशपुर जिले की पहचान में विश्व के इस प्राकृतिक शिवलिंग का खास स्थान है.सावन के महीने में यहां भगवान शिव के भक्तों का मेला लगा रहता है.  

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel