24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

110 साल पुराने गांधी इंटर स्कूल भवन को बचाने के लिए आगे आयी विधायक

गांधी इंटर विद्यालय के जर्जर भवन का निरीक्षण करतीं नवादा विधायक.

नवादा कार्यालय.

अंग्रेजों के जमाने में बने लगभग 110 साल पुराने गांधी इंटर विद्यालय के क्लासरूम की छत से बारिश का पानी फुहारे की तरह गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नवादा विधायक विभा देवी ने संज्ञान लेते हुए सोमवार को औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में विद्यालय भवन से लेकर आवश्यक पंजियों में भी गंभीर त्रुटियां पायी गयी. विधायक ने प्रभारी प्राचार्य से अपनी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने मुख्य भवन के सभी चौदह कमरों की जर्जर हालत पर चिंता व्यक्त करते हुए विभागीय पत्राचार करने की बात कही. उन्होंने कहा कि वर्तमान सभी कक्षाओं की छतों से पानी की धार चलने व जगह-जगह प्लास्टर उजड़ने से बच्चों के साथ कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है. किंतु विद्यालय प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. यह भवन 1917 से भी पहले का निर्मित बताया जाता है, जिसका आज की तारीख में ऐतिहासिक महत्व है. पुरातत्व विभाग की नजर में भी यह भवन महत्वपूर्ण होना चाहिए, किंतु इसकी बदतर स्थिति देखकर लगता है किसी को कोई परवाह नहीं है. उन्होंने भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता, शिक्षा विभाग के कनीय अभियंता और स्थानीय क्षेत्र के कनीय अभियंता को मौके पर बुलाकर जर्जर भवन का निरीक्षण करवाया और इसकी मरम्मत के लिए आवश्यक सुझाव देने को कहा. पंजी की जांच के क्रम में पाया गया कि छात्रों की उपस्थिति पंजी पर चार-चार महीने से कोई अटेंडेंस नहीं बनाया गया है. यहां तकरीबन 25 सौ छात्रों का नामांकन है, किंतु उपस्थिति सैकड़ा तक भी नहीं पहुंच पाती है. मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य अमित कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता अरुण कुमार, सुरेन्द्र यादव, विवेक यादव समेत कई नेता व कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel