Weather Alert: मानसून का तांडव अभी जारी रहेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि अगले चार से पांच दिनों तक देश के कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है.

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 6 से 7 दिनों के दौरान केरल, कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

24 से 28 जुलाई के दौरान देश के पूर्वी और मध्य भागों में बहुत भारी बारिश का अनुमान है. आईएमडी के मुताबिक तटीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड में आगामी दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग का अनुमान है कि बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है. जिसके असर चार से पांच दिनों तक दिख सकता है.

ओडिशा में अभी बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि राज्य के नबरंगपुर, कोरापुट, नुआपाड़ा और मलकानगिरी समेत कई और जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से 24 से 28 जुलाई तक दक्षिण बंगाल के कुछ हिस्सों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है.

तेलंगाना के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. आईएमडी का अनुमान है कि अगले तीन दिनों में कई इलाकों में बारी से बहुत भारी हो सकती है.
