Weather Alert: शुक्रवार को दिल्ली एनसीआर का मौसम अचानक से बदल गया. कई इलाकों में तेज धूल भरी आंधी से कई पेड़ गिर गए है. तेज आंधी के कारण पेड़ों की शाखाएं शाखाएं गिर गईं, जिसके कारण आम लोगों को परेशानी हुई. मौसम विभाग ने आगाह किया है कि आने वाले कुछ घंटों में दिल्ली-एनसीआर में जोरदार बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक कई इलाकों में गरज चमक के साथ तेज हवा का दौर जारी रह सकता है.
तेज हवा से हिलने लगे पेड़
दिल्ली में अचानक से मौसम ने करवट ले लिया. तेज हवाएं चलने लगीं. कई पेड़ों की डालियां टूटकर गिर गई. तूफानी और धूल भरी हवा के कारण आम लोगों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में शुक्रवार को 40 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चली है.
बिजली का खंभा गिरने से लगा जाम
दिल्ली में तेज आंधी का कहर कई जगहों पर नजर आया. आंधी के कारण आईटीओ इलाके में बिजली का खंभा गिर गया. जिससे यातायात प्रभावित हुआ. वाहनों की लंबी कतार लग गई.
बारिश का अलर्ट
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार की सुबह बादल छाए रहे और मौसम विभाग ने दिन के दौरान आंधी चलने और बारिश का पूर्वानुमान जाहिर किया था. विभाग के मुताबिक एक दो दिन मौसम का मिजाज ऐसा ही रह सकता है. दिल्ली में रातभर छिटपुट बूंदाबांदी हुई और न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली के मयूर विहार स्थित मौसम केंद्र ने पांच मिलीमीटर बारिश दर्ज की, जबकि पीतमपुरा में एक मिमी बारिश हुई. आईएमडी ने दिल्ली कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश, आंधी, बिजली चमकने का अनुमान जताया है.