27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी-बिहार में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, क्या ठंड की हो जाएगी विदाई

Weather Update: देशभर में मौसम का मिजाज बदल सकता है. मौसम विभाग ने उत्तर भारत के लिए अलर्ट जारी किया है.

Weather Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आगामी दिनों में उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में मौसम में बदलाव की संभावना जताई है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हिमालयी क्षेत्र और उत्तर-पूर्व भारत में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. साथ ही, उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में सर्द हवाओं का असर भी जारी रहेगा.

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज

9 फरवरी को प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी जिलों में मौसम शुष्क रह सकता है. वहीं, पश्चिमी विक्षोभ का असर कानपुर, लखनऊ, आगरा, अलीगढ़ और जौनपुर जैसे जिलों में देखने को मिल सकता है. 10, 11 और 12 फरवरी के दौरान प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहने की संभावना है. इस बीच, अयोध्या में सबसे कम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

बिहार का मौसम

बिहार के मौसम में 9 फरवरी से बदलाव देखने को मिलेगा. प्रदेश के दक्षिणी जिलों में तापमान में वृद्धि हो सकती है, जिससे ठंड में कमी आएगी. पटना मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 6 दिनों में बिहार के अधिकतर इलाकों में अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान 12 से 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जिससे ठंड में भारी गिरावट हो सकती है.

पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी और बारिश

IMD के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 9 से 12 फरवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश की संभावना है. यह मौसम परिवर्तन इन क्षेत्रों में ठंड और बर्फबारी का कारण बनेगा.

उत्तर-पूर्व भारत में भारी बारिश का अलर्ट

IMD ने सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और असम के कुछ इलाकों में 9 से 12 फरवरी के बीच हल्की बारिश का अनुमान जताया है. इसके अलावा, उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel