Weather Update: दिल्ली नोएडा समेत पूरे एनसीआर के इलाके में मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आ रहा है. राजधानी और इसके आस-पास के इलाकों में सुबह से हल्की-हल्की बारिश हो रही है. जिसके कारण तापमान में भी गिरावट नजर आ रहा है. मार्च महीने से ही तेज गर्मी भी पड़ सकती है.
दिल्ली में बारिश के बाद अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने दिल्ली मेंबारिश के बाद येलो अलर्ट जारी कर दिया है. दिल्ली में आज दोपहर के बाद हल्की बारिश हो सकती है. वहीं आकाश में बादल छाए रह सकते हैं. विभाग के अनुसार, दो मार्च के अनुसार दो मार्च तक हल्की बारिश हो सकती है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 26 से 18 डिग्री सेल्सियस की उम्मीद जताई जा रही है. मौसम विभाग ने कल के लिए तेज हवाओं की भविष्यवाणी की है.
बिहार में फिर बदलने लगा मौसम
बिहार में मौसम के बदलने के संकेत मिल रहे हैं. तापमान में थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण राज्य में हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं. जिसके कारण थोड़ी ठंड बढ़ सकती है. कुछ जिलों में घने बदल भी छाए रह सकते हैं. बिहार के कुछजिलों में घना कोहरा छाया रह सकता है. उम्मीद जताई जा रही कि मार्च के पहले हफ्ते के बाद गर्मी का प्रभाव बढ़ सकता है.
पंजाब और हरियाणा में भी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार पंजाब और हरियाणा में मौसम का मिजाज बदल सकता है. अगले कुछ दिन इन राज्यों के की हिस्सों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा गरज के साथ बारिश की भी संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि कुछ इलाकों में ओलावृष्टि और आंधी तूफान की भी संभावना है.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी पढ़ें.. Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त