27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

2025 के पहले दिन कंपकंपाने वाली ठंड, UP समेत कई राज्यों में IMD ने जारी किया घने कोहरे का अलर्ट

Weather Forecast: भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.

Weather Forecast: नए साल की शुरुआत ठिठुरन भरी ठंड के साथ हुई है. 2025 का पहला दिन उत्तर प्रदेश, पंजाब और कई अन्य राज्यों के लिए कड़कड़ाती ठंड लेकर आया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया है कि सुबह और शाम के समय अधिकांश राज्यों में घने कोहरे की स्थिति बनी हुई है. राजधानी दिल्ली समेत कई स्थानों पर मंगलवार को भी कोहरे का प्रभाव जारी रहने की संभावना है.

आज का मौसम

IMD के अनुसार, 1 जनवरी को उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में कोल्ड डे की स्थिति देखने को मिल सकती है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में घना कोहरा छाया रहेगा. पूर्वोत्तर राज्यों जैसे असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 5 जनवरी तक घने कोहरे के आसार हैं.

इसे भी पढ़ें: रेलवे ने 19 ट्रेनों का समय बदला, प्रयाग स्टेशन पर 20 नई ट्रेनों का ठहराव तय

तापमान में बदलाव

पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र (Western Himalayan Regions) में अगले 24 घंटों में तापमान स्थिर रहेगा, लेकिन इसके बाद 3-5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट संभव है.

उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 2-4 डिग्री सेल्सियस तक तापमान घटने का अनुमान है.

पूर्वी भारत (Eastern India) में 24 घंटों में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है.

महाराष्ट्र में अगले तीन दिनों में तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस घटेगा.

गुजरात में अगले 5 दिनों के दौरान तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है.

इसे भी पढ़ें: क्या यमन में मौत की सजा पाने वाली नर्स निमिषा प्रिया की जान बचाई जा सकेगी?

पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव

मौसम विभाग ने 4 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम बदलने की संभावना जताई है.

1-3 जनवरी के बीच पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों (Western Himalayan Regions) में हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है.

4-6 जनवरी के दौरान व्यापक बारिश और बर्फबारी की संभावना है.

5 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में भारी बर्फबारी हो सकती है.

उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 4-6 जनवरी के बीच छिटपुट बारिश होने के आसार हैं.

इसे भी पढ़ें: लखनऊ में बेटे ने मां और 4 बहनों को मौत के घाट उतारा, जानिए क्यों?

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel