23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Weather Forecast: चक्रवाती तूफान मचाएगा हाहाकार! दुर्गा पूजा के दौरान 10 राज्यों में भयंकर बारिश का हाई अलर्ट 

Weather Forecast for today: देश के कई राज्यों में मानसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है.

Weather Forecast for today: देश के कुछ राज्यों में मानसून एक बार फिर सक्रिय होता दिखाई दे रहा है, क्योंकि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर वाली साइक्लोनिक सर्कुलेशन अभी भी मौजूद है. इसके प्रभाव से समुद्र तटीय क्षेत्रों में चक्रवाती तूफान का प्रभाव हो सकता है.

अक्टूबर के पहले सप्ताह में कई राज्यों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने की संभावना है, साथ ही भारी बारिश भी हो सकती है. हालांकि, राजधानी दिल्ली में मानसून पूरी तरह से विदा हो चुका है, जिससे मौसम विभाग ने यहां तापमान बढ़ने की उम्मीद जताई है. आइए देखते हैं मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, आज और आने वाले दिनों में देश का मौसम कैसा रहने वाला है?

आज का मौसम अपडेट (today weather update)

मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, आज और इस सप्ताह के दौरान पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, झारखंड, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों, असम, मेघालय, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना है. बिहार में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चल सकती हैं, जबकि असम और मेघालय में 2 और 3 अक्टूबर को भारी बारिश होने की उम्मीद है.

अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी 2 से 4 अक्टूबर तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. नेपाल में भारी बारिश के कारण बिहार के 12 जिले बाढ़ में डूब चुके हैं, क्योंकि गंडक और कोसी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. हाल ही में कोसी नदी के बैराज खोले जाने से कई अन्य जिलों में बाढ़ आने का खतरा बढ़ गया है, और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है.

पश्चिम बंगाल में भारी बारिश का अलर्ट (heavy rain in west bengal)

पश्चिम बंगाल में मौसम की स्थिति काफी गंभीर हो गई है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में कई क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है. विशेषकर 10 अक्टूबर तक पश्चिम बंगाल के कई जिलों में बारिश की अधिकता देखने को मिल सकती है, जो कि दुर्गा पूजा के दौरान होगा.

इस भी पढ़ें: TATA का ऐतिहासिक कदम, विदेशी धरती पर भारत का नाम करेगा रोशन

झारखंड में दुर्गा पूजा के दौरान बारिश का अलर्ट (Rain alert during Durga Puja in Jharkhand)

झारखंड में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, और मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, 2 अक्टूबर से बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन सकता है, जिसके परिणामस्वरूप 3 से 7 अक्टूबर के बीच झारखंड में बारिश होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें: Indian Railway: ट्रेन में शराब पीना गलत या सही, जानिए क्या कहता है भारतीय रेलवे का नियम? 

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel