Weather Forecast: उत्तर भारत और मध्य भारत के कई इलाकों में भीषण गर्मी का दौर जारी है. राजस्थान समेत कई और राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है. कई इलाकों में लू को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक 17 से 18 मई के दौरान उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान समेत कई और इलाकों में हीट वेव चलने की संभावना है.

मौसम विभाग का अनुमान है कि राजस्थान के कई इलाकों में भीषण गर्मी का नया दौर शुरू हो गया है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार आने वाले दिनों में जोधपुर, बीकानेर के सीमावर्ती क्षेत्रों में धूल भरी हवाएं चल सकती है. अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है. राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक गंगानगर में अधिकतम तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग ने राज्य में भीषण गर्मी का दौर जारी रहने का अनुमान जताया है. जयपुर स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, चुरू में 45.6 डिग्री, बीकानेर में 45.2 डिग्री, जैसलमेर व फलोदी में 44.6 डिग्री, पिलानी में 44.5 डिग्री, बाड़मेर में 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन से चार दिन जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में तेज धूल भरी हवाएं चलने का अनुमान है.

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पारा 40 के पार चला गया है. प्रयागराज में तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है. भीषण गर्मी के कारण आम जनजीवन पूरी तरह बेपटरी हो गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 16 और 17 मई को प्रयागराज के लिए हीट वेव अलर्ट जारी किया है. IMD के मुताबिक रविवार तक राज्य में भीषण गर्मी की स्थिति बनी रहेगी.

आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, कन्नौज, कानपुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में लू चलने की आशंका है.

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. आईएमडी ने 18 मई तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है.

16 से 18 मई के दौरान बिहार और ओडिशा में मौसम गर्म और आद्र रहने की संभावना है. कहीं- कहीं हीट वेव का भी असर दिख सकता है.

Also Read: Heavy Rain Alert: 23 मई तक पूर्वोत्तर भारत में भयंकर बारिश, आंधी तूफान की चेतावनी, हाई अलर्ट