27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Weather Forecast: अब बढ़ेगी गर्मी, इन राज्यों में हीट वेव अलर्ट, शुष्क होगा मौसम

Weather Forecast: वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और प्री-मानसून की बारिश के कारण कई इलाकों में बीते दिनों झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी दिनों में देश के कई इलाकों में तापमान में इजाफा होगा. कई इलाकों में हीट वेव का भी अलर्ट जारी किया गया है.

Weather Forecast: देश के कई राज्यों में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने आने वाले दिनों के लिए कई इलाकों में हीट वेव की चेतावनी जारी की है. आईएमडी के मुताबिक आगामी दिनों में देश के कई हिस्सों में बारिश में कमी आएगी. अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस और पूर्वी और मध्य भारत में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो सकता है. स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक 6 जून से उत्तर-पश्चिम भारत में शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाएं हावी हो जाएंगी. ये हवाएं नमी को दूर कर देंगी, जिससे उमस में तेज गिरावट आएगी. साथ ही आसमान साफ हो जाएगा और अधिकतर इलाकों में चटक धूप देखने को मिलेगी.

पश्चिमी विक्षोभ में आएगा विराम

स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ अगले एक सप्ताह तक विराम की अवस्था में आने वाले हैं. मैदानी इलाकों के चक्रवाती परिसंचरण भी सक्रिय नहीं रहेंगे. इससे क्षेत्र में सूखा और गर्म हवाओं का दौर शुरू होगा, जो तापमान को सामान्य से ऊपर ले जाएगा. राजस्थान के सीमावर्ती इलाके जैसे जैसलमेर और बाड़मेर तेज गर्मी से सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे. आने वाले 10 दिनों में हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में हीट वेव की स्थिति बन सकती है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के कई इलाकों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला जाएगा.

राजस्थान में आगामी दिनों में बढ़ेगी गर्मी

मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में आगामी कुछ दिनों में मौसम शुष्क रह सकता है. तापमान में चार से छह डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होने का अनुमान है. मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया के अनुसार शुक्रवार छह जून से पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में आंधी बारिश में कमी होने व आगामी 4-5 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा तापमान में चार से छह डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक छह जून को जयपुर, अजमेर, कोटा और भरतपुर में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. सात जून से एक दो स्थानों को छोड़कर अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.

गर्म हवाओं से बढ़ेगी गर्मी

पाकिस्तान के मध्य भागों में इन दिनों तापमान 45 डिग्री से ऊपर बना हुआ है. वहां से चलने वाली पश्चिमी गर्म हवाएं राजस्थान के पश्चिमी इलाकों में गर्मी को और बढ़ाएगी. तेज हीट वेव का असर बाड़मेर, जैसलमेर, फलोदी, बीकानेर और जोधपुर जैसे सीमावर्ती शहरों में दिख सकता है. इसके अलावा पूर्वी और उत्तरी राजस्थान के शहर गंगानगर, सूरतगढ़, हनुमानगढ़, पिलानी, सीकर, कोटा, सवाई माधोपुर भी तेज गर्मी की चपेट में आ सकते हैं.

Also Read: अगले 12 घंटे भारी से अति भारी बारिश, 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा, IMD का अलर्ट

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel