Weather Forecast: मौसम विभाग ने राजस्थान में एक मौसमी प्रणाली के प्रभाव से सोमवार को कई जगह भारी से अति भारी बारिश हुई. आईएमडी का अनुमान है कि आगामी दिनों में भी भारी बारिश हो सकती है.

आईएमडी के मुताबिक राजस्थान में मानसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है. सोमवार (28 जुलाई) को कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हुई.

मौसम विभाग ने बताया कि मध्य प्रदेश के ऊपर बना प्रेशर कमजोर होकर कम दबाव का क्षेत्र बन चुका है. इसके असर से राज्य में भारी बारिश हो रही है.

सोमवार को भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश और एक-दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश की संभावना जताई है.

जयपुर, अजमेर, जोधपुर संभाग में भी कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.

विभाग ने बताया कि मंगलवार और बुधवार को भरतपुर, जयपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में भारी एवं अति भारी बारिश तथा बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है.

सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले चौबीस घंटे के दौरान कोटा, भीलवाड़ा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, टोंक, सिरोही, राजसमंद, पाली बूंदी बारां, बांसवाड़ा एवं अजमेर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश के साथ अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश हुई.

सबसे अधिक 242 मिलीमीटर बारिश कोटा के रामगंज में दर्ज की गई. भीलवाड़ा के जेतपुरा में 235 मिलीमीटर बारिश हुई.
