23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अगले 7 दिनों तक 10 राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather Forecast: मौसम विभाग ने देश में बदलते मौसम को देखते हुए पूर्वानुमान लगाया है कि आने वाले 7 दिनों तक देश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान गरज और चमक के साथ तूफान आने का भी खतरा है. आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है.

Weather Forecast: जून के महीने की तरह जुलाई में भी मौसम का कहर जारी है. भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि ओडिशा में 6 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ और 8 जुलाई को पूर्वी मध्य प्रदेश में गरज और चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है. 8 और 9 जुलाई को पश्चिमी मध्य प्रदेश और 9 जुलाई को पूर्वी राजस्थान में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है, जिसमें 21 सेंटीमीटर तक वर्षा हो सकती है.

पूर्व और मध्य भारत में मौसम

भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि 6 से 12 जुलाई के दौरान ओडिशा में तेज आंधी-तूफान के साथ भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा 6 से 9 जुलाई के दौरान छत्तीसगढ़ में और 6 से 10 जुलाई के दौरान विदर्भ, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में जोरदार बारिश होने की संभावना है. 6 से 8 जुलाई के दौरान विदर्भ, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.

उत्तर-पश्चिम भारत में मौसम का कहर

7 से 12 जुलाई के दौरान उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में तेज हवाएं चल सकती हैं और गरज और चमक के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. 6 से 10 जुलाई के दौरान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी वर्षा होने की संभावना है. 7 जुलाई को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा 7 और 8 जुलाई के दौरान पंजाब में गरज और चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक 7 से 9 जुलाई के दौरान पूर्वी राजस्थान में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.

पश्चिम भारत कैसा रहेंगा मौसम?

अगले 6 दिनों के दौरान कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों और गुजरात क्षेत्र में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. 7 जुलाई को सौराष्ट्र और कच्छ में और 7 और 8 जुलाई के दौरान मराठवाड़ा में भारी वर्षा होने की संभावना है. 7 जुलाई को मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है.

पूर्वोत्तर भारत

अगले 7 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम वर्षा और गरज के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है. 7 और 12 जुलाई को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश की संभावना है. 12 जुलाई को असम और मेघालय में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.

दक्षिण भारत में मौसम

9 से 12 जुलाई के दौरान केरल और माहे में भारी वर्षा होने की संभावना है. 7 से 10 जुलाई के दौरान तटीय कर्नाटक में तेज बारिश की संभावना है. इसके अलावा 7 और 8 जुलाई को तेलंगाना में भारी वर्षा होने की संभावना है. 8 जुलाई को तेलंगाना में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.

यह भी पढ़े: Viral Video: गहरी नींद में सो रही थी बिल्ली, कबूतर ने कर दिया परेशान, गुस्से में मौसी ने जड़ दिया थप्पड़

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel