24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Weather Forecast: पश्चिमी विक्षोभ बिगाड़ेगा उत्तर भारत का मौसम, पड़ सकती है कड़ाके की ठंड

Weather Forecast: जम्मू कश्मीर में जल्द ही एक नया पश्चिमी विक्षोभ का प्रवेश होगा. इसके कारण उत्तर भारत के राज्यों में मौसम बदलेगा. कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है.

Weather Forecast: उत्तर भारत में एक बार फिर मौसम बिगड़ने वाला है. IMD ने कहा है कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ 8 दिसंबर को दस्तक दे सकता है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण दिल्ली-यूपी सहित कई राज्यों में मौसम बदल सकता है.

16111 Pti11 16 2024 000062B 1
Weather forecast: पश्चिमी विक्षोभ बिगाड़ेगा उत्तर भारत का मौसम

पश्चिमी विक्षोभ के कारण हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के कुछ हिस्सों पर एक सर्कुलेशन बन रहा है. इन दोनों मौसमी गतिविधियों के मिलने से एक मौसमी तंत्र विकसित हो सकता है. जिसके सक्रिय होने से दिल्ली समेत पंजाब और हरियाणा के मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना है.

स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में इस बार सामान्य से कम ठंड पड़ रही है. दिसंबर के पहले सप्ताह में तापमान सामान्य से ढाई से तीन डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 10 दिसंबर तक बारिश की कोई संभावना नहीं है.

16111 Pti11 16 2024 000160B 3
Weather forecast: उत्तर भारत पड़ सकती है कड़ाके की ठंड

स्काईमेट के मुताबिक 8 दिसंबर को आने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है. हालांकि दिल्ली में बारिश की संभावना काफी कम है, लेकिन आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. स्काईमेट वेदर के मुताबिक दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक दिल्ली में बारिश की संभावना बन सकती है.

Rain 3
Weather forecast: पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो सकती है बारिश

नये पश्चिमी विक्षोभ का पहाड़ी राज्यों के मौसम पर साफ असर दिखाई देगा. जम्मू कश्मीर में सर्दी का पारा और गिरेगा. श्रीनगर समेत कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे है. ऐसे में मौसम में बदलाव से तापमान में और गिरावट आ सकती है.

Weather Forecast
Weather forecast: जम्मू कश्मीर में सर्दी का पारा और गिरेगा

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 15 दिसंबर के बाद से ठंड में और इजाफा होगा. कोहरे का भी प्रकोप बढ़ेगा.

16111 Pti11 16 2024 000062B 2
Weather forecast: जम्मू कश्मीर में सर्दी का पारा और गिरेगा

झारखंड में इस सप्ताह से तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. वहीं कई जिलों में कोहरा भी छा सकता है. रांची मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा है कि दो तीन दिनों में ठंड से इजाफा हो सकता है.

बिहार के कई जिलों में आने वाले दिनों में कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है. इसके अलावा घना कोहरा भी छा सकता है. राजधानी पटना, भागलपुर, सीवान, मुजफ्फरपुर समेत कई और जिलों में मौसम बिगड़ सकता है.

16111 Pti11 16 2024 000060A 1
Weather forecast: बिहार में पड़ सकती है कड़ाके की सर्दी

हिमाचल प्रदेश में मौसम के तेवर आने वाले दिनों में तल्ख हो सकते हैं. मौसम विभाग ने 8 और नौ दिसंबर को राज्य के अधिकांश इलाकों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान जाहिर किया है.

Rain 4
Weather forecast: हिमाचल प्रदेश में बारिश के साथ हो सकती है बर्फबारी, फोटो-सांकेतिक

सर्दी का असर राजस्थान में भी दिखाई दे रहा है. कई जिलों में कड़ाके की सर्दी पड़नी शुरू हो गई है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण राजस्थान में भी तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले एक दो दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आ सकती है.

19111 Pti11 19 2024 000063B
Weather forecast: राजस्थान में भी कड़ाके की सर्दी

स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण भारत में बारिश का दौर जारी रहेगा. आज आंध्र प्रदेश और केरल में भारी बारिश की संभावना है. वहीं, तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.

26111 Pti11 26 2024 000228B
Weather forecast: दक्षिण भारत में बारिश का दौर जारी रहेगा

वहीं, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, विदर्भ, दक्षिण छत्तीसगढ़, लक्षद्वीप और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में हल्की बारिश की संभावना है.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel