24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Weather Forecast: दिल्ली-यूपी में नहीं थमेगा अभी बारिश का सिलसिला, जानिए झारखंड-बिहार समेत देशभर के मौसम का हाल

Weather Forecast: शनिवार को देश के कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है.

Weather Forecast: देश के कई राज्यों में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है, जिसके चलते दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत कई क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, आज और कल यानी 21 सितंबर को ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में भी मौसम खराब रह सकता है. इन इलाकों में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान है. आइए, जानते हैं आज देश भर के मौसम का हाल.

इसे भी पढ़ें: Video Viral: ऑनलाइन क्लास में छात्र ने टीचर को किया प्रपोज, कहा- मैडम मैं आपसे करता हूं प्यार, क्या आप मुझसे शादी करोगी? 

दिल्ली मौसम (Delhi Weather)

दिल्ली में आज और कल बारिश होने की संभावना है. देश की राजधानी में मौसम फिर से बदल गया है, और गुरुवार को कई इलाकों में बारिश हुई. पिछले दो-तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते गर्मी से राहत मिली है और तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग का कहना है कि आज शुक्रवार और कल शनिवार 21 सितंबर को भी बारिश हो सकती है.

इसे भी पढ़ें: यूपी,बिहार,झारखंड के लोगों लिए बहुत अच्छी खुशखबरी, दशहरा-दुर्गा पूजा-दीपावली और छठ के मौके पर इन रूट्स पर चलेंगी स्पेशल ट्रेन 

यूपी में जारी रहेगा बारिश का दौर (UP Rain)

यागी तूफान के प्रभाव से उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों अच्छी बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, पूरे सप्ताह राज्य में बारिश जारी रहने की संभावना है. पूर्वी और पश्चिमी यूपी में बारिश हो सकती है, हालांकि शुक्रवार को इसमें थोड़ी कमी आ सकती है. अगले दो-तीन दिनों के बाद फिर से बारिश तेज हो सकती है.

इसे भी पढ़ें: Men Marry Twice: भारत का अनोखा गांव, जहां हर मर्द की दो पत्नियां, जानिए लोग क्यों करते हैं दो शादियां 

राजस्थान मौसम (Rajasthan Weather)

राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश की संभावना फिर से बनी हुई है. गुरुवार को विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. मौसम केंद्र जयपुर ने बताया कि भरतपुर, धौलपुर, बाड़ी, रूपवास, करौली, बसेड़ी, डीग और डूंगरपुर में बारिश दर्ज की गई. आज पूर्वी राजस्थान में भी बारिश की संभावना है. इसके साथ ही, पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

इसे भी पढ़ें: UP Police Encountered: मंगेश के बाद अब UP पुलिस ने किया अजय यादव का एनकाउंटर, सुल्तानपुर लूटकांड में था शामिल

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश (heavy rain in himachal pradesh)

लगातार हो रही बारिश के चलते हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को कुल 37 सड़कों को, जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग-5 भी शामिल है, वाहनों की आवाजाही के लिए बंद करना पड़ा. इसके अलावा, बिजली आपूर्ति की 57 योजनाओं पर भी असर पड़ा. भारत मौसम विज्ञान विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के कुछ क्षेत्रों में मध्यम बारिश हुई है. स्थानीय मौसम विभाग ने 25 सितंबर को आंधी-तूफान और बादल गरजने की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

इसे भी पढ़ें: भारत से यूक्रेन नहीं भेजा गया गोला-बारूद, विदेश मंत्रालय ने कहा- विदेशी मीडिया फैला रहा अफवाह

आज कहां हो सकती है बारिश (Aaj Ka Mausam)

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई गई है. मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश होने की संभावना है. वहीं, झारखंड में आज बारिश की संभावना कम है, लेकिन 21 सितंबर से बारिश फिर से शुरू हो सकती है. इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार, हरियाणा, तमिलनाडु और उत्तरी महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भी बारिश हो सकती है.

इसे भी पढ़ें: Rohtak Gang War: रोहतक में खूनी गैंगवार, राहुल बाबा और पलोटरा गुट की भिड़ंत, 3 की मौत 2 घायल

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel