Weather: देशभर के कई राज्यों में मौसम ने करवट ले ली है. तेज आंधी-तूफान, गरज-चमक के साथ भारी बारिश और तेज हवाओं का सिलसिला शुरू हो गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कई राज्यों में ओलावृष्टि की आशंका जताई है और इसके लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. विशेष रूप से उत्तर भारत के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में मौसम का असर अधिक देखने को मिल रहा है.
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश, आंधी और तेज़ हवाओं का दौर जारी रहेगा. ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना (Chance of snowfall) है. इस दौरान लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, क्योंकि बारिश और बर्फबारी से कई इलाकों में यातायात प्रभावित हो सकता है.
दिल्ली-NCR में बारिश और तूफान का अलर्ट
दिल्ली-NCR में भी मौसम लगातार बदल रहा है. बुधवार (26 फरवरी) को राजधानी में बादल छाए रहे और हल्की बारिश भी हुई. तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले दो दिनों में दिल्ली और आसपास के इलाकों में तेज़ बारिश के साथ तेज़ हवाएं चल सकती हैं. 27 और 28 फरवरी को राजधानी में आंधी-तूफान की संभावना है. इस दौरान हवा की गति तेज़ रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी (Meteorological department issued alert) किया है और लोगों से सतर्क रहने को कहा है.
इसे भी पढ़ें: दुनिया के सबसे सुरक्षित देश कौन से हैं? भारत और पाकिस्तान की रैंकिंग चौंकाने वाली!
पंजाब और हरियाणा में भी मौसम का बदलेगा मिजाज
पंजाब और हरियाणा में भी मौसम का असर देखने को मिलेगा. आईएमडी के मुताबिक, (weather department warning) इन राज्यों के कई जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चल सकती हैं. साथ ही, गरज-चमक के साथ बारिश भी हो सकती है. कुछ इलाकों में ओलावृष्टि और आंधी-तूफान की संभावना जताई गई है, जिससे फसलों को नुकसान पहुंच सकता है. किसानों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
राजस्थान में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी
राजस्थान में भी पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखने को मिल रहा है. राज्य के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटों में जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जैसलमेर सहित कुछ अन्य इलाकों में बारिश हो सकती है. इसके अलावा, कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी होने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के किसानों के लिए यह अलर्ट महत्वपूर्ण है, क्योंकि फसलों पर इसका प्रभाव पड़ सकता है.
तापमान में गिरावट, 3 मार्च से लौटेगा सामान्य मौसम
मौसमी बदलाव के चलते देश के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक तापमान में गिरावट जारी (Temperatures will continue to drop for the next three days) रहेगी. दिल्ली में 1 मार्च को अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रहने की संभावना है. हालांकि, 3 मार्च के बाद मौसम सामान्य होने लगेगा और आंधी-बारिश का सिलसिला धीरे-धीरे कम हो जाएगा. इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें: मकान मालिक बोलेगा, तो किराएदार को जाना ही होगा! सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
देश के कई राज्यों में अचानक बदले मौसम ने लोगों को प्रभावित किया है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी, मैदानी इलाकों में आंधी-तूफान और बारिश ने ठंड बढ़ा दी है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. अगले कुछ दिनों तक मौसम का यही रुख बना रहेगा, जिसके बाद तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने लगेगी.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :जानिए, किन कारणों से तेजी से बढ़ रहा है भारतीय ओटीटी बाजार