24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Weather Update: मौसम की दोहरी मार, उत्तर में ठंड बढ़ी, दक्षिण में भारी बारिश और तूफान का अलर्ट

Weather Update: मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी से भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है.

Weather Update: देशभर में सर्दी का मौसम धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. दक्षिण पश्चिम मानसून विदा हो चुका है और उत्तर पूर्वी मानसून सक्रिय हो चुका है, जिससे भारत में विविध प्रकार का मौसम देखने को मिल रहा है. दक्षिण भारत के राज्यों में भारी बारिश और तूफानी हवाओं का सिलसिला जारी है, वहीं उत्तर भारत में ठंड का असर बढ़ने लगा है. सुबह-शाम गुलाबी ठंड महसूस होने लगी है. दिल्ली में स्मॉग बढ़ने के कारण लोग ठंड के साथ-साथ उमस का भी सामना कर रहे हैं. सुबह-शाम ठंड के बावजूद दिन में धूप निकलने से तापमान बढ़ जाता है. मौसम विभाग ने 7 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, वहीं उत्तर भारत में इस हफ्ते दिन के तापमान में गिरावट की संभावना जताई जा रही है. आइए जानते हैं, इस हफ्ते पूरे देश में मौसम कैसा रहने वाला है.

इसे भी पढ़ें: पहले बेगम बनी फिर अम्मी फिर भाभी फिर देवरानी, एक औरत के रिश्ते अनेक, जानिए कैसे?

मौसम विभाग के अनुसार, अंडमान सागर में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय हो गया है, जिससे पूर्वी और मध्य बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना है. यह साइक्लोनिक सर्कुलेशन 23 अक्टूबर के आसपास और तेज हो सकता है, जिससे अंडमान निकोबार और आसपास के क्षेत्रों में आज और कल बारिश के साथ 35 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. 22 से 24 अक्टूबर के बीच, ओडिशा में हवाओं की गति 35 से 65 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. 20 से 26 अक्टूबर के दौरान अंडमान निकोबार द्वीप समूह, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा, और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की संभावना है. ऐसे में मछुआरों और पर्यटकों को समुद्र किनारे जाने से बचने की सलाह दी गई है, और इन राज्यों में यात्रा से बचने की चेतावनी दी गई है, क्योंकि खराब मौसम के कारण असुविधा हो सकती है.

इसे भी पढ़ें: किसके कहने पर लॉरेंस बिश्नोई ने बदला अपना नाम? जानिए सालभर में कितना पैसा करता है खर्च 

इसे भी पढ़ें: Zakir Naik : जाकिर नाइक का आतंकी कनेक्शन आया सामने, पाकिस्तान में हुई लश्कर के आतंकियों के साथ मुलाकात

मौसम विभाग के अनुसार, इस साल अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में भी दिल्ली में उमस बनी हुई है. 19 अक्टूबर, शनिवार का दिन पिछले 7 वर्षों में सबसे गर्म दिन रहा, जब अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा था. मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले कुछ दिनों तक दिल्ली का मौसम इसी प्रकार बना रह सकता है. 20 अक्टूबर, रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 32.06°C दर्ज किया गया. दिन में न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 23.05°C और 34.88°C रहने की संभावना है. हवा में नमी का स्तर 32% और गति 32 किमी प्रति घंटे है. 25 अक्टूबर तक दिल्ली में आसमान साफ रहेगा, और अधिकतम तापमान 34-35 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 18-19 डिग्री के आसपास रहेगा. आज दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 240 रिकॉर्ड किया गया, जो खराब वायु गुणवत्ता का संकेत है.

इसे भी पढ़ें: Married online: पाकिस्तानी दुल्हन हिंदुस्तानी दूल्हा, ऑनलाइन निकाह, अब शौहर को बेगम का इंतजार  

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, गुजरात, राजस्थान और उत्तराखंड में शुष्क मौसम बना रहेगा. हालांकि, उत्तराखंड और पंजाब के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. 21 अक्टूबर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे उत्तर-पश्चिमी भारत में बारिश की संभावना बढ़ जाएगी. इसके अलावा, मुंबई में आज और कल के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है.

इसे भी पढ़ें: PM Modi वाराणसी पहुंचे, करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास 

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel