Weight Loss And Reduce Obesity Medicine: अमेरिकी दवा निर्माता एली लिली एंड कंपनी ने भारतीय बाजार में Mounjaro नामक वजन घटाने की प्रभावी दवा लॉन्च कर दी है. यह दवा पहले से ही अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोप जैसे विकसित देशों में काफी लोकप्रिय है और अब भारत में भी इसकी उपलब्धता से मोटापा और टाइप-2 डायबिटीज से जूझ रहे मरीजों को राहत मिलने की उम्मीद है.
Mounjaro: वजन घटाने में कारगर
इस दवा का रासायनिक नाम Tirzepatide है, जिसे केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने 16 जून 2024 को भारत में आयात और बिक्री की मंजूरी दी थी. Mounjaro का उपयोग एक साप्ताहिक इंजेक्शन के रूप में किया जाता है. भारतीय बाजार में इसकी कीमत 5 मिलीग्राम डोज के लिए 4375 रुपये और 2.5 मिलीग्राम डोज के लिए 3500 रुपये रखी गई है. एक महीने के लिए 2.5 मिलीग्राम डोज के चार इंजेक्शन की कीमत लगभग 14,000 रुपये होगी, जबकि ब्रिटेन में इसका खर्च भारतीय मुद्रा में करीब 23,000 से 25,000 रुपये आता है.
क्लिनिकल परीक्षण में शानदार नतीजे (Weight Loss Medicine)
कंपनी द्वारा किए गए क्लिनिकल परीक्षणों में Mounjaro ने वजन घटाने के प्रभावशाली परिणाम दिखाए हैं. अध्ययन में शामिल वयस्कों ने आहार और व्यायाम के साथ 72 सप्ताह में 5 मिलीग्राम डोज लेने पर औसतन 21.8 किलोग्राम वजन घटाया. वहीं, न्यूनतम डोज लेने वाले प्रतिभागियों ने 15.4 किलोग्राम तक वजन कम किया.
भारत में मोटापा और डायबिटीज की समस्या गंभीर (Diabetes Medicine)
भारत में मोटापा और उससे जुड़ी टाइप-2 डायबिटीज तेजी से बढ़ रही है और एक प्रमुख सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या बन चुकी है. देश में करीब 10.1 करोड़ लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं, जिनमें से लगभग आधे को पर्याप्त इलाज नहीं मिल पाता है. खराब रक्त शर्करा नियंत्रण के कारण उनके स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ता है. मोटापा 200 से अधिक स्वास्थ्य समस्याओं से जुड़ा हुआ है, जिनमें उच्च रक्तचाप, डिसलिपिडेमिया, कोरोनरी हार्ट डिजीज और ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया प्रमुख हैं. ये सभी बीमारियां टाइप-2 डायबिटीज के लिए जोखिम बढ़ाती हैं.
भारत में उपयोग की मांग और लागत (Weight Loss And Reduce Obesity Medicine)
CDSCO की मंजूरी के बाद भारतीय मरीजों ने Mounjaro को व्यक्तिगत आयात के जरिए मंगवाना शुरू कर दिया था. अब इस दवा की औपचारिक उपलब्धता के साथ, मरीजों को इसे भारत में ही उचित कीमत पर प्राप्त करने का विकल्प मिल गया है. Mounjaro के 2.5 मिलीग्राम डोज के चार इंजेक्शन का एक महीने का कोर्स भारतीय बाजार में 14,000 रुपये के करीब है, जो अंतरराष्ट्रीय बाजार की तुलना में किफायती माना जा रहा है.
विशेषज्ञों की चेतावनी: डॉक्टर की देखरेख में ही करें उपयोग
हालांकि, इस दवा के उपयोग को लेकर विशेषज्ञों ने सतर्कता बरतने की सलाह दी है. दिल्ली स्थित एम्स (AIIMS) में एंडोक्राइनोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. निखिल टंडन ने चेतावनी दी है कि बिना डॉक्टर की देखरेख के एंटी-ओबेसिटी दवाओं का उपयोग जोखिम भरा हो सकता है. उन्होंने कहा कि इस तरह की दवाएं भले ही वजन घटाने में मदद करती हों, लेकिन उनका गलत या अनियंत्रित उपयोग स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है.
इसे भी पढ़ें: सहजन डाटा खाना से होते हैं ये चमत्कारी फायदे, जानकर आप भी हो जायेंगे हैरान
लिली इंडिया की प्रतिबद्धता
लिली इंडिया के अध्यक्ष और महाप्रबंधक विंसलो टकर ने कहा कि मोटापे और टाइप-2 डायबिटीज का बढ़ता बोझ भारत में एक बड़ी स्वास्थ्य चुनौती बन चुका है. उन्होंने कहा कि लिली इंडिया सरकार और उद्योग के साथ मिलकर इन बीमारियों के रोकथाम और प्रबंधन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है.
भारत में Mounjaro की लॉन्चिंग उन लाखों लोगों के लिए एक राहत की खबर है, जो मोटापा और उससे जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं. हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि इस दवा का उपयोग केवल चिकित्सकीय परामर्श के तहत किया जाना चाहिए, ताकि इसके संभावित दुष्प्रभावों से बचा जा सके और बेहतर परिणाम हासिल हो सकें.