Welcome Back Shubhanshu: . ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और एक्सिओम-4 के अन्य अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी पर वापसी के लिए अंतरिक्ष यान में सवार होकर अंतरिक्ष स्टेशन से रवाना हो चुके हैं. अनडॉकिंग के लगभग 22.5 घंटे बाद कैलिफोर्निया के तट पर यान के पहुंचने की उम्मीद है, और अंतरिक्ष कैप्सूल को एक विशेष जहाज द्वारा वापस लाया जाएगा. यान के मंगलवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:01 बजे कैलिफोर्निया के तट पर पहुंचने की उम्मीद है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अंतरिक्ष स्टेशन से रवानगी का लाइव प्रसारण किया.
केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ने शुभांशु का किया वेलकम
अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और उनकी टीम के अंतरिक्ष स्टेशन से रवानगी की खबर मिलते ही केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा अंतरिक्ष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जितेंद्र सिंह ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, “शुभांशु, आपका स्वागत है. पूरा देश आपके घर वापस आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. क्योंकि आप Axiom4 को सफलतापूर्वक अनडॉक करने के बाद अपनी वापसी यात्रा शुरू कर रहे हैं.”
शुभांशु ने अंतरिक्ष स्टेशन में गुजारे 18 दिन
शुभांशु शुक्ला और एक्सिओम-4 के तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर 18 दिनों के प्रवास के बाद पृथ्वी पर वापस लौट रहे हैं. मिशन पायलट शुक्ला के साथ कमांडर पैगी व्हिटसन, मिशन विशेषज्ञ पोलैंड के स्लावोज उज्नान्स्की-विस्नीवस्की और हंगरी के टिबोर कापू हैं. ड्रैगन ग्रेस अंतरिक्ष यान का हैच, जो इसे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से जोड़ता था, भारतीय समयानुसार दोपहर 2:37 बजे बंद कर दिया गया. फिर चालक दल के सदस्य भारतीय समयानुसार दोपहर 4:35 बजे रवाना हो गए. एक्सिओम-4 मिशन ने अपनी अंतरिक्ष यात्रा 25 जून को शुरू की थी, जब ड्रैगन अंतरिक्ष कैप्सूल को ले जाने वाला फाल्कन-9 रॉकेट फ्लोरिडा से आईएसएस की ओर रवाना हुआ था.