West Bengal Clash: सिलीगुड़ी के बागराकोट इलाके में एक क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर दो गुटों में झड़प हो गई. दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई. हिंसा को कंट्रोल करने में पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी. इलाके में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है.
झड़प में कई वाहनों को बनाया गया निशाना
दो गुटों में भिड़ंत के बाद इलाके में हिंसा भड़क गई. दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई. जिसमें कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. वाहनों के शिशे टूट गए. पुलिसकर्मियों पर भी भीड़ की ओर से पत्थरबाजी की गई. हिंसा में अब तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि हिंसा को दबाने के लिए जब पुलिस की टीम बागराकोट पहुंची तो स्थानीय लोगों ने पुलिस और सुरक्षाकर्मियों पर पथराव किया. फिलहाल सुरक्षाकर्मी स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश कर रहे हैं.
भारत बंद के दौरान नक्सलबाड़ी में झड़प
भारत बंद के दौरान पश्चिम बंगाल के नक्सलबाड़ी में भी झड़प की घटना हुई. ‘भारत बंद’ को लेकर टीएमसी सदस्यों और ट्रेड यूनियन नेताओं के बीच झड़प हुई. दोनों ओर से जमकर हाथापाई हुई. बाद में पुलिस ने मामले को कंट्रोल किया. मालूम हो आज कई यूनियनों की ओर से भारत बंद का आह्वान किया गया है. देश के कई राज्यों में बंद के दौरान थोड़ी बहुत झड़प की खबरें हैं.