24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch Video : नौकरी गंवाने वालों के साथ ममता बनर्जी, जेल जाने को भी तैयार

Watch Video : स्कूलों की नौकरी गंवाने वाले सैकड़ों लोग बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मिलने सोमवार को पहुंचे. इनसे सीएम ने कहा कि स्कूल में नौकरी गंवाने वालों के साथ खड़ी हूं. इसके लिए यदि कोई मुझे सजा देना चाहता है तो मैं जेल जाने को भी तैयार हूं. सीएम बनर्जी का वीडियो सामने आया है. देखें क्या बोल रहीं हैं वीडियो में.

Watch Video : स्कूलों की नौकरी गंवाने वाले सैकड़ों लोग बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मिलने सोमवार को पहुंचे. इनसे सीएम ने कहा कि स्कूल में नौकरी गंवाने वालों के साथ खड़ी हूं. इसके लिए यदि कोई मुझे सजा देना चाहता है तो मैं जेल जाने को भी तैयार हूं. देखें वीडियो.

मैं जेल जाने के लिए तैयार : ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा कि मैं पात्र उम्मीदवारों को स्कूल की नौकरी नहीं गंवाने दूंगी. स्कूली नौकरियों को लेकर कोर्ट के फैसले से बंधी हुई हूं, लेकिन हालात से पूरी तरह सावधानी और निष्पक्षता से निपटा जाए, इसके लिए तत्परता से कदम उठा रही हूं. स्कूली नियुक्तियों में गड़बड़ियों पर ममता ने कहा कि मेरा नाम ऐसी बात में घसीटा जा रहा है जिसके बारे में मुझे कोई आभास नहीं है. हमारे पास कुछ अलग योजनाएं हैं ताकि योग्य उम्मीदवार बेरोजगार न हों या उनकी सेवा में कोई रुकावट न आए. स्कूली नौकरी गंवाने वालों के साथ खड़े होने के लिए यदि कोई मुझे सजा देना चाहता है तो मैं जेल जाने को भी तैयार हूं.

सैकड़ों लोग ममता बनर्जी से मिलने पहुंचे

पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा संचालित और सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के रूप में अपनी नौकरी गंवाने वाले सैकड़ों लोग सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के लिए यहां नेताजी इंडोर स्टेडियम में कतार में लगे. स्टेडियम के बाहर अव्यवस्था की स्थिति देखने को मिली क्योंकि जिन लोगों को प्रवेश पास जारी नहीं किए गए थे वे भी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंच गए. बड़ी संख्या में मौजूद पुलिस अधिकारियों को इनडोर स्टेडियम में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे लोगों को शांत करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

यह भी पढ़ें : Ram Navami Violence : कोलकाता में रामनवमी की शोभायात्रा पर किया गया हमला, बीजेपी सांसद ने शेयर किया वीडियो

सुप्रीम कोर्ट ने पूरी भर्ती प्रक्रिया पर सवाल खड़ा किया

सुप्रीम कोर्ट ने पिछले हफ्ते कलकत्ता हाई कोर्ट के उस आदेश को बरकरार रखा था जिसमें पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा संचालित और सहायता प्राप्त स्कूलों में 25,000 से अधिक शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मियों की नियुक्ति को रद्द कर दिया गया था और पूरी भर्ती प्रक्रिया पर सवाल खड़ा किया गया था.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel