23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Prithviraj Chauhan On Tharoor: शशि थरूर के साथ क्या होगा? समर्थन में उतरे कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण

Prithviraj Chauhan On Tharoor: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण पार्टी नेता और सांसद शशि थरूर के समर्थन में उतर गए हैं. उन्होंने थरूर के नरेंद्र मोदी सरकार के समर्थन में बात करने के आरोप पर कहा, "थरूर विदेश भेजे गए एक सरकारी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे और इसका सदस्य होने के नाते उन्हें सरकार के पक्ष के अनुरूप बात करनी ही थी."

Prithviraj Chauhan On Tharoor: ऑपरेशन सिंदूर के लिए शशि थरूर ने अमेरिका और चार अन्य देशों का दौरा करने वाले बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया था. थरूर की टिप्पणी से जुड़े विवाद के बारे में पूछे जाने पर, कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, ‘‘जब आप सरकारी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनने के लिए सहमत हुए हैं, तो आप केवल भारत सरकार का बचाव करने के विशिष्ट उद्देश्य के साथ जा रहे हैं, भले ही आप किसी भी पार्टी से हों.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह एक प्रतिबद्धता है कि आप विदेश जा रहे हैं और आप केवल उसी मामले की पैरवी करेंगे, जो भी सरकार आपसे करने को कहेगी…वह (थरूर) खुद एक अनुभवी राजनयिक रहे हैं. वह सरकारी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे, इसका उद्देश्य वहां हमारे मतभेद दिखाना नहीं था.’’

क्या होगा शशि थरूर का?

पृथ्वीराज चव्हाण ने यह भी कहा कि ‘‘भविष्य में शशि थरूर के साथ क्या होगा’’ वह इस बारे में नहीं जानते और टिप्पणी नहीं करना चाहते. चव्हाण और थरूर दोनों कांग्रेस से जुड़े उस ‘G23’ समूह का हिस्सा थे, जिसने वर्ष 2020 में पार्टी संगठन में बदलाव के लिए तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा था. अब यह समूह अस्तित्व में नहीं है.

पहलगाम हमले के बाद बदले थरूर के सुर

बीते 22 अप्रैल के पहलगाम हमले और फिर हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर थरूर निरंतर ऐसे बयान दे रहे हैं जो कांग्रेस के आधिकारिक रुख से मेल नहीं खाते. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम में मध्यस्थता के दावों को लेकर विपक्षी दल सरकार पर सवाल उठा रहा है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel