Viral Video: कुत्ते को इंसानों का सबसे वफादार दोस्त माना जाता है. कई मौकों पर ये अपने मालिक की जान बचाने के लिए अपनी जान भी दांव पर लगा देते हैं. सोशल मीडिया में एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक बार फिर कुत्ते की वफादारी की मिसाल बन रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि बिना किसी स्वार्थ के एक कुत्ता सिर्फ अपने मालिक की सलामती चाहता है. वीडियो आपको भी भावुक कर सकता है.
कुत्ते की वफादारी साबित कर रहा है वीडियो
वीडियो में दिख रहा है कि एक एंबुलेंस के पीछे-पीछे एक कुत्ता भाग रहा है. वो लगातार एंबुलेंस को देख रहा है. इस बीच एक जगह एंबुलेंस रुकी और कुत्ते ने बड़ी आशा भरी नजरों से उसमें से उतरने वाले शख्स को देखा. गाड़ी से उतरने के बाद उस शख्स ने एंबुलेंस का दरवाजा खोल दिया. वो पालतू डॉगी तुरंत एंबुलेंस में चढ़ गया. 27 सेकंड का वीडियो देखकर आप भी भावुक हो जाएंगे.
ट्रेंड कर रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से ट्रेंड कर रहा है. वीडियो को एक्स के प्लेटफॉर्म पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक ढाई लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. इसे 7 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा ‘यह बहुत प्यारा और दुखद भी है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा ‘इंसानों के लिए सबसे बड़ा उपहार कुत्ता है.’ एक और यूजर ने लिखा ‘कुत्ता बहुत वफादार होते हैं.’