27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

150 साल पुराना, बादलों की सैर… कहां है दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन

Highest Railway Station: भारतीय रेलवे का हिस्सा घूम रेलवे स्टेशन न केवल भारत का सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन है, बल्कि यह प्रकृति प्रेमियों और यात्रियों के लिए एक अनोखा अनुभव भी प्रदान करता है. पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में स्थित यह स्टेशन समुद्र तल से 2,258 मीटर (7,407 फीट) की ऊंचाई पर है. यह स्टेशन ऐतिहासिक दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे का हिस्सा है.

Highest Railway Station: भारतीय रेलवे न केवल देश की लाइफ लाइन है, बल्कि यात्रियों को ऐसी-ऐसी जगहों पर ले जाती है जहां प्राकृतिक सौंदर्य देखने लायक होता है. आरामदायक, किफायती और यादगार सफर के लिए देशभर के करोड़ों लोग ट्रेन यात्रा को प्राथमिकता देते हैं. इन्हीं खूबसूरत और खास अनुभवों में से एक है भारत का सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन, जो किसी जन्नत से कम नहीं लगता.

देश का सबसे ऊंचा स्टेशन

भारत का सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में स्थित है, जिसका नाम है घूम रेलवे स्टेशन (Ghum Railway Station). यह स्टेशन समुद्र तल से 2,258 मीटर (7,407 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है. यह अद्भुत स्टेशन दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (DHR) का हिस्सा है, जो यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में भी शामिल है.

बादलों के बीच बना अनोखा स्टेशन

घूम रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही ऐसा महसूस होता है जैसे आप बादलों के बीच आ गए हैं. यहां की ऊंचाई इतनी ज्यादा है कि बादल स्टेशन के चारों ओर और सिर के ऊपर तैरते हुए नजर आते हैं. यह दृश्य पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देता है और उन्हें प्रकृति के बेहद करीब ले आता है. यही कारण है कि यह स्टेशन दुनियाभर के पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय है.

इतिहास से भरा पड़ा है स्टेशन

इस स्टेशन का निर्माण ब्रिटिश शासन के दौरान 1878 में करवाया गया था. यानी यह स्टेशन करीब 150 साल पुराना है. दार्जिलिंग से महज 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस स्टेशन तक पहुंचने के लिए आपको टॉय ट्रेन से सफर करना होगा, जो खुद में एक रोमांचक अनुभव है.

दुनिया के सबसे खूबसूरत स्टेशनों में शामिल

घूम स्टेशन को केवल ऊंचाई के कारण ही नहीं, बल्कि इसकी प्राकृतिक खूबसूरती और ऐतिहासिक महत्व के कारण भी पहचान मिली है. यह स्टेशन दुनिया के सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशनों की सूची में 14वें स्थान पर आता है. पहाड़ों की गोद में बसे इस स्टेशन से टॉय ट्रेन में बैठकर दार्जिलिंग की वादियों का नजारा लेना किसी सपने से कम नहीं लगता.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel