22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किस नेता के सबसे अधिक सर्वोच्च नागरिक सम्मान, ट्रंप पुतिन से कितना आगे पीएम मोदी

Which Leader Has Highest Civilian Honour: हाल ही में पीएम मोदी को साइप्रस में सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया था. दुनियाभर में यह पीएम मोदी की लोकप्रियता बढ़ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब तक 23 देशों द्वारा सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाज़ा जा चुका है. आइए जानते हैं आखिर किस देश के नेता के पास है सबसे अधिक नागरिक सम्मान.

Which Leader Has Highest Civilian Honour: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साइप्रस ने उनके दौरे के दौरान ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ़ ऑर्डर ऑफ़ मकारियोस III’ से सम्मानित किया—जो साइप्रस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है. राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडुलिडेस ने यह सम्मान राष्ट्रपति भवन में प्रदान किया. जिसपर पीएम मोदी ने इसे 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान और ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की विचारधारा का प्रतीक बताया. पीएम मोदी इस क्षेत्र में सबसे आगे हैं वह ट्रंप से 18 और पुतिन से 15 सम्मान ज़्यादा प्राप्त कर चुके हैं.

सबसे ज़्यादा सर्वोच्च नागरिक सम्मान का रिकॉड पीएम मोदी के नाम

पीएम मोदी को साल 2014 में पद ग्रहण करने के बाद से दुनिया भर के 23 देशों ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाज़ा है जो किसी अन्य नेता के लिए यह रिकॉर्ड नहीं है.

कौन-कौन से सम्मान मिल चुके हैं

मध्य पूर्व और अफ्रीका: सऊदी अरब (King Abdulaziz Sash, 2016), अफगानिस्तान (Amir Amanullah Khan, 2016), ईजिप्ट (Order of the Nile, 2023), नाइजीरिया (Grand Commander of the Order of the Niger, 2024), कुवैत (Order of Mubarak Al-Kabeer, 2024), साइप्रस (Grand Cross of Makarios III, 2025) आदि सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है.

यूरोप और प्रशांत क्षेत्र: फ्रांस (Grand Cross of the Legion of Honour, 2023), रूस (Order of St. Andrew, 2024), ग्रीस (Grand Cross of the Order of Honour, 2023), फिजी (Companion of the Order of Fiji, 2023), पापुआ न्यू गिनी (Grand Companion of the Order of Logohu, 2023), पलाउ (Ebakl Award, 2023)

डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन को कितने मिले हैं सर्वोच्च सम्मान

डोनाल्ड ट्रंप के पास 5 सर्वोच्च नागरिक सम्मान हैं—जिनमें सऊदी अरब, एमीराटन समेत कुछ राष्ट्र शामिल हैं. व्लादिमिर पुतिन को अब तक लगभग 8 प्रमुख विदेशी नागरिक सम्मान प्राप्त हुए हैं जिसमें Order of St. Andrew, Makarios III (2017 संस्करण), आदि सम्मान से नवाजा जा चुका है.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel