24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jyoti Malhotra: कौन है यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा? पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार

Jyoti Malhotra: हरियाणा की एक यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि ज्योति को हिसार के न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया गया है. यूट्यूबर के खिलाफ सरकारी गोपनीयता अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Jyoti Malhotra: जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा एक फेमस भारतीय यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर है. वह यूट्यूब चैनल “ट्रैवल विद जो” और इंस्टाग्राम अकाउंट (@travelwithjo1) के जरिए ट्रैवल व्लॉग्स बनाती हैं.

पाकिस्तान सहित विभिन्न स्थानों का वीडियो और रील्स बनाती है ज्योति

ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान सहित विभिन्न स्थानों की यात्रा कर वीडियो और रील्स बनाती है. उसके यूट्यूब चैनल में 3.77 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं, और इंस्टाग्राम पर 1.31 लाख फॉलोअर्स हैं.

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है ज्योति

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. उसकी शिक्षा बीए तक रही है. उसकी उम्र 33 साल की है, और वह अविवाहित है.

ज्योति पर ISI के लिए जासूसी करने का लगा है आरोप

17 मई शनिवार को ज्योति को हिसार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसपर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने का आरोप है. उसपर आरोप है कि 2023 में जब वो पाकिस्तान यात्रा पर गई, तो उसने पाकिस्तान हाई कमीशन के कर्मचारी अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से नजदीकी संबंध स्थापित किए. आरोप है कि उसने पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों से भारत की संवेदनशील जानकारी साझा की. जिसमें ऑपरेशन सिंदूर से भी जुड़ी कई खुफिया जानकारी साझा की. आरोप है कि ज्योति व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे प्लेटफॉर्म्स के जरिए इन एजेंटों के संपर्क में थीं.

5 दिन की हिरासत में भेजी गई ज्योति

ज्योमि मल्होत्रा को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 और गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धारा 3, 4 और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 5 दिनों की हिरासत में भेज दिया गया.

पाकिस्तान की सकारात्मक क्षवि पेश कर रही थी ज्योति

ज्योति मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर पाकिस्तान से जुड़े कई पोस्ट शेयर किए हैं. उसका वीडियो “इश्क लाहौर” काफी चर्चा में है. पाकिस्तान की संस्कृति, खाना-पान वाले वीडियो भी उसके काफी फेमस हुए. आरोप है कि इन वीडियो के जरिए ज्योति पाकिस्तान की सकारात्मक क्षवि दुनियाभर में फैलाने की कोशिश कर रही थी.

स्नातकोतर छात्रा भी हो चुकी है गिरफ्तार

एक दिन पहले ही 25 वर्षीय एक स्नातकोत्तर छात्रा को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से कथित तौर पर संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने बताया कि कैथल जिले के गुहला इलाके के आरोपी देवेंद्र सिंह को, रविवार को सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ तस्वीरें अपलोड करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद गिरफ्तार किया गया. कुछ दिन पहले, 24 वर्षीय युवक नोमान इलाही को पाकिस्तान में कुछ लोगों को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में पानीपत जिले से गिरफ्तार किया गया था.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel