27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Parliament Monsoon Session: ‘पहलगाम हमला क्यों हुआ, नहीं बताया…’ प्रियंका गांधी ने अपनी मां के आसुंओं का दिया जवाब

Parliament Monsoon Session: संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी चर्चा हुई. जिसमें हिस्सा लेते हुए कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने सरकार पर तगड़ा हमला बोला. प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार से पूछा, पहलगाम आतंकवादी हमला क्यों हुआ? पहलगाम में कोई भी सुरक्षाकर्मी क्यों नहीं था?

Parliament Monsoon Session: लोकसभा में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा, “कल रक्षा मंत्री एक घंटे तक बोले, इस दौरान उन्होंने आतंकवाद, देश की रक्षा और इतिहास का पाठ भी पढ़ाया. लेकिन एक बात छूट गई- यह हमला कैसे हुआ?”

केंद्र सरकार के लिए सब कुछ राजनीति और प्रचार है : प्रियंका गांधी

लोकसभा में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “यह सरकार हमेशा सवालों से बचने की कोशिश करती है…इनमें देश के नागरिकों के प्रति कोई जवाबदेही का भाव नहीं है. सच तो यह है कि इनके दिल में जनता के लिए कोई जगह नहीं है. इनके लिए सब कुछ राजनीति है, प्रचार है…”

क्या नागरिकों की सुरक्षा प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी नहीं है?

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “वहां (बैसरन घाटी, पहलगाम) एक भी सुरक्षाकर्मी क्यों मौजूद नहीं था? क्या नागरिकों की सुरक्षा प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी नहीं है?” प्रियंका गांधी ने कहा, “केंद्रीय गृह मंत्री ने आज नेहरू और इंदिरा गांधी के कार्यों के बारे में बात की. उन्होंने मेरी मां के आंसुओं के बारे में भी बात की। लेकिन उन्होंने कभी यह नहीं बताया कि युद्धविराम की घोषणा क्यों की गई.”

पहलगाम हमले के पीड़ितों का दर्द समझती हूं : प्रियंका गांधी

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “केंद्रीय गृह मंत्री ने आज मेरी मां के आंसुओं के बारे में बात की. मैं इसका जवाब देना चाहती हूं. मेरी मां के आंसू तब बहे थे जब आतंकवादियों ने मेरे पिता को मार डाला था. आज, जब मैं उन 26 लोगों (पहलगाम हमले के पीड़ितों) के बारे में बात करती हूं, तो ऐसा इसलिए है क्योंकि मैं उनका दर्द समझती हूं.”

यह भी पढ़ें : Amit Shah Angry: ‘भारत के विदेश मंत्री पर भी भरोसा नहीं…’ लोकसभा में विपक्ष पर भड़के अमित शाह, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: Parliament Monsoon Session : राहुल गांधी जवाब दें कांग्रेस सरकार के दौरान आतंकवादी क्यों भागे, शाह का हमला

ये भी पढ़ें: Operation Mahadev : संसद में बोले अमित शाह- पहलगाम हमले के दोषी तीनों आतंकियों को मार गिराया गया

ये भी पढ़ें: Parliament Monsoon Session: पहलगाम हमले में शामिल तीन आतंकवादी मारे गए, राज्यसभा में बोले राजनाथ सिंह

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel