27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनखड़ पर विपक्ष क्यों लुटा रहा इतना प्यार? कभी लाया था महाभियोग, अब बहा रहा आंसू

Jagdeep Dhankhar Resignation: पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर पिछले दो दिन से भारी राजनीति हो रही है. लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही भी लगातार बाधित हो रही है. विपक्ष सरकार से लगातार सवाल पूछ रहा है कि आखिर धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा क्यों दे दिया? कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी सांसद धनखड़ के इस्तीफे से भारी दुखी लग रहे हैं. अचानक से धनखड़ के प्रति विपक्ष का प्यार देखकर सभी हैरान हैं. पिछले साल ही कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी सांसदों ने धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद से हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाया था. अब जब धनखड़ ने खुद से इस्तीफा दे दिया, तो इतनी हाय तौबा क्यों? इसके पीछे की वजह को आइये जानने की कोशिश करते हैं.

Jagdeep Dhankhar Resignation: 10 दिसंबर 2024 का वो दिन आपको जरूर याद होगा, जब देश में पहली बार किसी उपराष्ट्रपति के खिलाफ सदन में महाभियोग का प्रस्ताव लाया गया था. कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दल के सांसदों ने तत्कालीन सभापति जगदीप धनखड़ पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव लाया था. हालांकि राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने उस प्रस्ताव को खारिज कर संकट टाल दिया. अब जब 221 दिन के बाद धनखड़ ने खुद पद से इस्तीफा दे दिया है, तो पूरा विपक्ष आंसुओं से विदाई दे रहा है. कांग्रेस पार्टी और उनके सांसद, जो अविश्वास प्रस्ताव में सबसे आगे खड़े थे, अब धनखड़ की प्रशंसा करते थक नहीं रहे हैं.

धनखड़ पर जयराम रमेश के बदले सुर

जगदीप धनखड़ पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश हमेशा हमला बोलते रहे हैं. उनके कटु आलोचक रहे. जब विपक्ष ने महाभियोग का प्रस्ताव लाया था, तब जयराम रमेश ने धनखड़ की आलोचना करते हुए कहा था कि उपराष्ट्रपति को ‘अंपायर’ की तरह तटस्थ रहना चाहिए. रमेश ने ‘एक्स’ पर लिखा था, ‘‘सभापति राज्यसभा की कार्यवाही जिस पक्षपातपूर्ण तरीके से संचालित कर रहे हैं, उसे देखते हुए ‘इंडिया’ गठबंधन से जुड़े सभी दलों के पास उनके खिलाफ औपचारिक रूप से अविश्वास प्रस्ताव पेश करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.’’ लेकिन अब जब धनखड़ ने इस्तीफा दे दिया है, तो जयराम रमेश के सुर बदल गए हैं. पद से इस्तीफा देने के बाद धनखड़ की तारीफ करते हुए जयराम ने कहा, ‘‘धनखड़ जी ने हमेशा 2014 के बाद के भारत की तारीफ की, लेकिन साथ ही किसानों के हितों के लिए खुलकर आवाज उठाई. उन्होंने सार्वजनिक जीवन में बढ़ते ‘अहंकार’ की आलोचना की और न्यायपालिका की जवाबदेही व संयम की जरूरत पर जोर दिया. मौजूदा ‘जी2’ सरकार के दौर में भी उन्होंने जहां तक संभव हो सका, विपक्ष को जगह देने की कोशिश की.’’ उन्होंने कहा कि धनखड़ नियमों, प्रक्रियाओं और मर्यादाओं के पक्के थे लेकिन उन्हें लगता था कि उनकी भूमिका में लगातार इन बातों की अनदेखी हो रही है. रमेश ने कहा कि धनखड़ का इस्तीफा उनके बारे में बहुत कुछ कहता है और साथ ही यह उन लोगों की नीयत पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है, जिन्होंने उन्हें उपराष्ट्रपति पद तक पहुंचाया था.

धनखड़ की नकल करने वाले TMC सांसद कल्याण बनर्जी के भी बदले सुर

आपको वो दिन भी याद होगा, जब सोशल मीडिया पर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी का एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो संसद भवन परिसर का था. जिसमें कल्याण बनर्जी जगदीप धनखड़ की नकल करते दिख रहे थे और उसके साथ विपक्ष के कई नेता भी दिख रहे थे. जब वो नकल कर रहे थे, तब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मोबाइल से उनका वीडियो बनाते दिखे. बनर्जी की मिमिक्री को देखकर वहां मौजूद सभी सांसद ठहाका मारकर हंसते हुए भी दिखे. दरसअल शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में हंगामे की वजह से विपक्ष के 78 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था. सभी विपक्षी सांसद संसद भवन की सीढ़ियों पर बैठकर उसका विरोध कर रहे थे. उसी समय कल्याण बनर्जी ने धनखड़ की नकल उतारी थी. अब जब धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, तो कल्याण बनर्जी के भी सुर बदल गए हैं. उन्होंने 21 जुलाई को एक्स पर उपराष्ट्रपति को टैग करते हुए लिखा था, “महोदय, हम ईश्वर से आपके चिरस्थायी स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए प्रार्थना करते हैं. आपकी कुशलता हमारी हार्दिक कामना और प्रार्थना है.”

इसे भी पढ़ें: जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद देश में उपराष्ट्रपति का पद खाली, कोई नहीं होगा कार्यवाहक?

इसे भी पढ़ें: ‘ना कोई स्पीच ना कोई फेयरवेल, फिर कैसे कह दें ऑल इज वेल?’ धनखड़ के इस्तीफे पर पवन खेड़ा का तंज

इसे भी पढ़ें: धनखड़ के वे बयान जिसने सबको हिलाकर रख दिया, जज, न्यायपालिका, ट्रंप यहां तक सरकार पर भी बरसे

धनखड़ पर कांग्रेस इतना प्यार क्यों लुटा रही?

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कांग्रेसी नेताओं के आंसू बेवजह नहीं बह रहे. बल्कि इसके पीछे उनकी बड़ी रणनीति है. राजनीतिक पंडितों की मानें तो जिस तरह से बीजेपी ने हाल के दिनों में शशि थरूर पर प्यार लुटाया है, ठीक उसी तरह धनखड़ पर कांग्रेस के प्यार उमड़ रहे हैं. कांग्रेस धनखड़ का इस्तेमाल करना चाहती है, उनके बहाने सरकार पर तगड़ा हमला करना चाहती है. कांग्रेस को उम्मीद है कि धनखड़ भले ही अभी चुप्पी साध रखे हैं, लेकिन आने वाले दिनों में इस्तीफे पर जरूर बोलेंगे.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel